Home छत्तीसगढ़ Raipur Crime News: बीमा पालिसी नवीनकरण कराने का झांसा देकर युवतियों ने बुजुर्ग से ठग लिए 6.50 लाख

Raipur Crime News: बीमा पालिसी नवीनकरण कराने का झांसा देकर युवतियों ने बुजुर्ग से ठग लिए 6.50 लाख

by Naresh Sharma

रायपुर। शहर के तेलीबांधा इलाके के रहने वाले बुजुर्ग को शातिर ठगों ने आइसीआइसीआइ बैंक प्रोडेसियल लाइफ इंश्योरेंस की पालिसी का समय सीमा समाप्त होने और नवीनीकरण कराने का झांसा देकर 6.50 लाख रूपये ठग लिया।शिकायत पर तेलीबांधा थाना पुलिस ने काल करने वाले अपूर्वा गर्ग और प्रतिभा मिश्रा के खिलाफ चार सौ बीसी का केस दर्ज किया है।

पुलिस के मुताबिक ऐश्वर्या रेसीडेंसी,तेलीबांधा निवासी सुपारसचंद्र गोलछा(68) के मोबाइल पर 8750948586 से किसी अपूर्वा गर्ग और प्रतिभा मिश्रा नाम की युवती ने लगातार काल कर बताया कि आपका आइसीआइसीआइ प्रोडेयसियल लाइफ इंश्योरेंस की पालिसी की समय सीमा समाप्त हो रही है, जिसका नवनीकरण कराना है।

उसने ई मेल पर पूरी जानकारी भेजी।सुपारसचंद्र ने उस जानकारी के आधार पर पालिसी नंबर के साथ दी गई राशि 2.50 लाख रूपये 19 दिसंबर 2022 को बताए गए खाते में ट्रांसफर किया।14 मार्च को दो लाख रूपये और तीसरे किश्त में कुल 6.50 लाख रूपये भेजा।इस तरह से दोनों युवतियों ने धोखाधड़ी कर पैसे ठग लिए।

related posts