Home मध्यप्रदेश Bhopal News: आटो चालक जावेद को स्कूटर ने मारी थी टक्कर, मदद करने वाले व्यापारी को पुलिस की क्लीनचिट

Bhopal News: आटो चालक जावेद को स्कूटर ने मारी थी टक्कर, मदद करने वाले व्यापारी को पुलिस की क्लीनचिट

by Naresh Sharma

आनंद दुबे, भोपाल। 14 मई की रात कलेक्टर कायार्लय के सामने बीआरटीएस कारिडोर में आटो चालक जावेद को कार ने नहीं, बल्कि स्कूटर ने टक्कर मारी थी। पुलिस ने इस मामले में उस कार मालिक व्यापारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था, जो घायल को उपचार के लिए अस्पताल ले गया था। इसके अलावा कुछ लोगों द्वारा मदद करने वाले व्‍यापारी की कार में तोड़फोड़ भी कर दी गई थी। नवदुनिया ने इस मुद्दे को प्रमुखता के साथ उठाया था। इसके बाद नगरीय पुलिस आयुक्त ने भी मामले की जांच के आदेश दिए थे।

पुलिस की जांच में नवदुनिया की खबर पर सच की मुहर लग गई। पुलिस ने जावेद को टक्कर मारने वाली स्कूटर को तलाश लिया है। शनिवार शाम पुलिस ने दुर्घटना के मामले में क्लीनचिट देते हुए जब्त कार व्यापारी को बुलाकर वापस उसे सौंप दी।

यह था मामला

एयरपोर्ट रोड निवासी जितेंद्र रंगवानी वाहन फाइनेंस का काम करते हैं। 14 मई की रात करीब साढ़े आठ बजे कलेक्टर कार्यालय के सामने बीआरटीएस कारीडोर में सड़क हादसा देखकर रुक गए थे। घायल आटो चालक जावेद की मदद करने वह मौके पर पहुंचे, तो कुछ लोगों ने उनके साथ मारपीट कर दी थी। इसके बाद भी वह घायल जावेद को अपनी कार से लेकर हमीदिया अस्पताल पहुंचे थे। वहां भीड़ ने वहां उनकी कार में भी तोड़फोड़ कर दी थी। इसके बाद वह भीड़ से बचते हुए किसी तरह आटो से कोहेफिजा थाने पहुंचे थे। उन्होंने पुलिस को घटना के बारे में बताते हुए उनकी शिकायत लिखने को बोला, तो पुलिस ने उनकी एक नहीं सुनी थी। 15 मई की सुबह पता चला कि पुलिस ने उनकी कार नंबर के आधार पर जावेद को टक्कर मारने का केस दर्ज कर लिया है। उपचार के दौरान बुधवार दोपहर को जावेद की मौत हो गई थी। इसके बाद रंगवानी ने खुद ही अपनी बेगुनाही के लिए सीसीटीवी फुटेज तलाशे और पुलिस को सौंपे थे।

फुटेज से मिले बेगुनाही के सबूत

रंगवानी ने मामले की जांच के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को आवेदन दिया था। मामले की जांच के दौरान घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज चेक किए गए। उसमें पता चला कि सड़क पार करते समय जावेद को स्कूटर क्रमांक एमपी-04-यूएल-4238 के चालक ने टक्कर मारी थी। स्कूटर पर तीन लड़के सवार थे। हादसे के दौरान स्कूटर गिरने से तीनों को चोट भी लगी थी। उनमें से एक कोहेफिजा निवासी 19 वर्षीय प्रेम देवलानी को गंभीर चोट लगी थी। वह अभी शाहपुरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती है। घटना से संबंधित पर्याप्त साक्ष्य मिल जाने के बाद व्यापारी जितेंद्र रंगवानी को क्लीनचिट दे दी गई है। जितेंद्र ने बताया कि शनिवार शाम को पुलिस ने उनकी कार उनके सुपुर्द कर दी।

related posts