बालोद। Balod News नकली सोने-चांदी बेचने वाले यूपी के गिरोह को पकड़ने में बालोद पुलिस ने सफलता हासिल की है। आरोपितों में तीन पुरूष और दो महिला शामिल है। बता दें मिली जानकारी के अनुसार, आरोपित अपने बीवी बच्चों के साथ मिलकर इस ठगी के वारदात को अंजाम देता था।
पुलिस के मुताबिक प्रार्थी प्रवीण तीनखेड़े हलधर चौक स्थित गंगा मैया ज्वेलर्स दुकान पर 15 मई को करीबन सुबह साढ़े 11 बजे चार आदमी व दो महिला पहुंची, जिनमें से एक महिला अपने साथ तीन से चार साल का बच्चा रखी हुई थी। उनमें से एक आदमी ने अपना नाम रामजी पिता छोटलाल निवासी हीरापुर का रहने वाला बताया। और कहा कि उसे अपनी दो बहन को गिफ्ट देना है, उसके लिए कोई चांदी का सामान दिखाए। यह कहने पर दुकानदार ने दो थाली, जिसका वजन 25.775 को उन लोगों को एक जोड़ी पुराना पायजेब के बदले में और बचत रकम नकद दिया। उसी दिन शाम करीबन छह बजे चांदी के पुराने पायजेब को अर्जुन्दा पुलिस के माध्यम से बालोद थाना को उक्त सोने चांदी की दुकान में जाकर बेचे गए सामान को चेक करने के लिए भेजने पर चेक करने से वह नकली निकला। इस तरह उक्त व्यक्तियों द्वारा दुकान में आकर नकली चांदी का पायजेब बेचकर प्रार्थी के साथ धोखाधड़ी किया गया।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर बालोद थाना में अपराध कायम कर अरोपियों रामजी सोनी, बाबूलाल सोनी, दाता सोनी, राजकुमारी सोनी और कंचन सोनी से कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि सभी आरोपितों के द्वारा एक ही परिवार के सदस्य है। उनके द्वारा एक राय होकर नकली चांदी का जेवर बेचकर ठगी करना बताया गया। सभी आरोपी उत्तरप्रदेश के बनारस जिले के अनेई के रहने वाले हैं। पुलिस ने जब्त किया सामान पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से दो जोड़ी नकली चांदी का पायजेब, 35 नग चांदी का पतला नकली पायल , 2 नग असली चांदी की नई थाली, एक जोड़ी बच्चे का असली चांदी का चुड़ा और एक जोड़ी असली चांदी का पायल कुल 45 हजार 125 रुपये कीमत का सामान जब्त किया गया।