Accident in Dindori: डिंडौरी, कोतवाली अंतर्गत ग्राम बैदरा में रविवार की सुबह बारात लेकर वापस आ रहा छोटा हाथी वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सूचना पर घायल बारातियों को 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया। दुर्घटना में 31 लोग घायल हुए हैं। घटना के बाद चालक फरार हो गया।
पिंडरुखी से लुढ़रा गई थी बारात
बताया गया कि बारात कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पिंडरुखी से लुढरा गई थी। वापस लौटते समय लुढरा बैदरा के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। ग्राम पिंडरुखी निवासी ब्रजलाल नंदा की बारात शनिवार की शाम ग्राम लुढरा के प्रेमलाल के घर गई थी।
Accident in Dindori: डिंडौरी (नईदुनिया प्रतिनिधि)। कोतवाली अंतर्गत ग्राम बैदरा में रविवार की सुबह बारात लेकर वापस आ रहा छोटा हाथी वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सूचना पर घायल बारातियों को 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया। दुर्घटना में 31 लोग घायल हुए हैं। घटना के बाद चालक फरार हो गया।
पिंडरुखी से लुढ़रा गई थी बारात
बताया गया कि बारात कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पिंडरुखी से लुढरा गई थी। वापस लौटते समय लुढरा बैदरा के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। ग्राम पिंडरुखी निवासी ब्रजलाल नंदा की बारात शनिवार की शाम ग्राम लुढरा के प्रेमलाल के घर गई थी।
दुर्घटना में ये हुए घायल
हादसे में दीपक कुमार सिंह 10 वर्ष, नरेंद्र गवले 15 वर्ष, दिलेश्वर गवले 23 वर्ष, शिवराज नंदा 15 वर्ष, ब्रज कुमार नंदा 29 वर्ष, मुकेश नंदा 34 वर्ष, राकेश नंदा 30 वर्ष, मनोज नंदा 30 वर्ष, अभिषेक नंदा 14 वर्ष, अमन कुमार नंदा 18 वर्ष, सत्येंद्र कुमार झारिया 23 वर्ष, राजकुमार नंदा 26 वर्ष, मौजी वास्पे 15 वर्ष, रामू लाल नंदा 38 वर्ष, नीरज नंदा 35 वर्ष, बृजेश नंदा 17 वर्ष, बृजेश सैयाम 22 वर्ष, प्रीत लाल नंदा 45 वर्ष सभी निवासी पिंडरुखी सहित अन्य लोग घायल हुए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।