Home छत्तीसगढ़ एनटीपीसी लारा में मनाया गया अंतर राष्ट्रीय नर्स दिवस

एनटीपीसी लारा में मनाया गया अंतर राष्ट्रीय नर्स दिवस

by Naresh Sharma

स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में नर्स की भूमिका को महसूस करते हुए उनकी सम्मान में एनटीपीसी लारा हस्पताल द्वारा अंतर राष्ट्रीय नर्स दिवस आज मनाया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि, श्री दिवाकर कौशिक, कार्यकारी निदेशक (एनटीपीसी लारा) द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। नर्सिंग जीवन को प्रॉफेशनल आयाम देनेवाली प्रख्यात नर्स फ्लोरेन्स नाइटएंगल की जन्म दिन को अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर फ्लोरेनसे नाइटएंगल की जीवन पर प्रकाश डालते हुए,श्री कौशिक जी द्वारा स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में डॉक्टर के साथ साथ नर्स की भूमिका की उतनी महत्वपूर्ण बताते हुए एक मरीज को स्वास्थ्य लाभ होने में एक नर्स की निस्वार्थ सेवा एवं समर्पण की तारीफ की गई। इस क्षण को यादगार बनाते हुए सभी नर्सों द्वारा केक कट कर मनाया गया। हस्पताल में कार्यरत सभी नर्स कों मुख्य अतिथि एवं आमंत्रित अतिथियों के हाथों सम्मानित किया गया। साथ ही पर्यावरण सारंक्षण में अपना सहयोग देते हुए सभीने पौधा रोपण किया ।

इस अवसर पर श्री अखिलेश सिंह, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), श्री एस के रॉय, महाप्रबंधक (प्रचालन), श्री रवि शंकर, महाप्रबंधक (परियोजना) श्री सरोज कुमार पुजारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, श्री कन्हेया दास, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) सभी डॉक्टर एवं परमेडिकल स्टाफ उपस्थित थे।

related posts