Home आपकी बात बोर्ड परीक्षा में जिले की बेटियों ने लहराया परचम- सुनील रामदास, समाजसेवी व भाजपा नेता ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य का कामना की

बोर्ड परीक्षा में जिले की बेटियों ने लहराया परचम- सुनील रामदास, समाजसेवी व भाजपा नेता ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य का कामना की

by Naresh Sharma

रायगढ़। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 12 वीं में रायगढ़ जिले की छात्रा ने एक बार फिर से इतिहास रचा है। रायगढ़ जिले के पुसौर ब्लाक की 12वीं की छात्रा विधि भोसले से पूरे प्रदेश में पहला स्थान अर्जित कर पूरे जिले का गौरान्वित किया है। इसके साथ ही पांच अन्य छात्राओं ने भी इस बार की परीक्षा में अच्छे परिणाम हासिल किये है। समाजसेवी एवं भाजपा नेता सुनील रामदास ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।


रायगढ़ जिले के सबसे चर्चित समाजसेवी एवं युवा भाजपा नेता सुनील रामदास ने कहा कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा ली गई। श्री रामदास ने इस 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में सफल सभी परीक्षार्थियों एवं उनके अभिभावकों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए, उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

श्री रामदास ने कहा कि जिन छात्रा को आशा अनुरूप परिणाम प्राप्त नहीं हुआ है उन्हें इससे सीख लेते हुए आगे बढ़ते हुए और अधिक मेहनत करना चाहिए। असफलता ही सफलता की सीढ़ी है, इसको ध्यान में रखते हुए वे निराश न हों और पुनः मेहनत से पढ़ाई करके सफलता प्राप्त करें।

related posts