Home मध्यप्रदेश Bhopal Crime News: पत्नी के नाम पर पचास लाख का लिया लोन, चेक पर किए फर्जी हस्ताक्षर

Bhopal Crime News: पत्नी के नाम पर पचास लाख का लिया लोन, चेक पर किए फर्जी हस्ताक्षर

by Naresh Sharma

भोपाल, शाहपुरा पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर उसके पूर्व पति के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। दरअसल, आरोपित ने पत्नी के नाम पर एक बैंक से पचास लाख रुपए का लोन लिया था। बाद में किश्त चुकाने के लिए उसने बैंक में चेक जमा किया। उक्‍त चेक में पत्नी के जगह उसने खुद ही हस्ताक्षर कर दिए थे। इसके अलावा कुछ किश्त आरोपित पति द्वारा नहीं चुकाई गई थी। महिला के पास जब बैंक से नोटिस गया तो मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दो साल पहले दोनों का तलाक हो चुका है।

शाहपुरा थाने के एसआइ अमित भदौरिया ने बताया कि हिबा खान (23) कोहेफिजा की रहने वाली हैं। उनकी शादी एयरोसिटी रोड निवासी अब्‍दुल रहीम अंसारी से हुई थी। वर्ष 2020 में कोरोना काल में अब्दुल रहीम ने पत्नी के नाम पर सेंट्रल बैंक आफ इंडिया की शाहपुरा ब्रांच से पचास लाख रुपए का लोन लिया था। उसे मास्क बनाने की फैक्ट्री खोलनी थी। एक साल बाद पति-पत्नी में तलाक हो गया। हिबा खान ने पुलिस को बताया कि पिछले दिनों उसके पास बैंक से नोटिस आया था। नोटिस लोन की किश्त जमा नहीं करने का था। वह बैंक पहुंची तो बैंक में उसे पता चला कि पति ने किश्त नहीं भरी है। इसके अलावा जो चेक दिए है, उसमें हस्ताक्षर भी मिसमैच हो रहे है। हिबा ने चेक देखने के लिए मांगे तो पता चला कि चेक में जो साइन हुए हैं, वह भी उसके नहीं है। इसके बाद उसने पूर्व पति के खिलाफ शिकायती आवेदन दिया। हिबा खान ने पति के खिलाफ महिला थाने में महिला उत्पीड़न और अप्राकृतिक कृत्य का मामला दर्ज किया था। इसके बाद मामला कोर्ट में चला और दोनों में तलाक हो गया था।

related posts