Home छत्तीसगढ़ Narayanpur: नक्सलियों ने तालाब निर्माण में लगे दो वाहनों को लगाई आग, गाड़ी पूरी तरह जलकर खाक

Narayanpur: नक्सलियों ने तालाब निर्माण में लगे दो वाहनों को लगाई आग, गाड़ी पूरी तरह जलकर खाक

by Naresh Sharma

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिला अंतर्गत अबूझमाड़ कोहकामेटा थाना अंतर्गत बेचा गांव में तालाब निर्माण में लगे दो वाहन को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया। नक्सलियों ने ग्रामीण पर जमीन हथियाने का आरोप लगाया है और जल्द ही जमीन छोड़ने का फरमान जारी किया है। ग्रामीण रिटायर्ड शिक्षक है जिसकी पत्नी जनपद सदस्य है उनको नक्सलियों ने जमीन हथियाने का और भ्रष्टाचार का आरोप जन अदालत लगाकर सजा देने की बात कही है। हालांकि इस बात की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। जलाए गए वाहनों में चैन माउंटेन (पोकलेन) और स्विफ्टर ट्रक आग के हवाले कर दिया गया है।

गौरतलब है कि आए दिन नक्सलियों द्वारा आगजनी के वारदात को अंजाम दिया जा रहा है। इससे पहले प्रियंका गांधी के दौरे के समय में नक्सलियों ने गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया था। वे लगातार किसी न किसी प्रकार के घटनाओं को अंजाम दे रहे है। बीते 1 अप्रैल को नक्सलियों ने नारायणपुर से दंतेवाड़ा के बीच हाल में शुरु हुई बस को आग लगा दी थी। दंतेवाड़ा से पल्ली नारायणपुर बस सेवा इसी साल सड़क का काम पूर्ण होने के बाद बस सेवा जिला प्रशासन के सहयोग से शुरू करवाई गई थी। ये नक्सलियों का कोर एरिया है, जंहा नक्सलियों ने वारदात को अंजाम दिया है ये अबूझमाड़ का क्षेत्र है। इतना ही नहीं आए दिन बम को प्लांट कर हमला कर रहे हैं।

ज्ञात हो तीन दिन पहले ही आमदई माइंस में लगे एक वाहन में नक्सलियों ने आग लगा दी थी। जिससे वाहन पूरी तरह से जलकर खाक हो गया था। नक्‍सलियों ने नारायणपुर-ओरछा मार्ग पर ग्राम कापसी के पास इस घटना को अंजाम दिया था। इसके अलावा 10 फरवरी को नक्सलियों ने नारायणपुर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष स्व. सागर साहू की उनके निवास पर ही गोली मारकर हत्या कर दी थी, उन पर भी नक्सलियों ने निको माइनिंग कंपनी की दलाली का आरोप लगाया था।

related posts