Home देश-विदेश Delhi: फिर धरने पर बैठे पहलवान, यौन शोषण मामले में कार्रवाई की मांग, महिला आयोग ने भेजा नोटिस

Delhi: फिर धरने पर बैठे पहलवान, यौन शोषण मामले में कार्रवाई की मांग, महिला आयोग ने भेजा नोटिस

by Naresh Sharma

Wrestlers Protest: दिल्ली के जंतर-मंतर पर देश के जाने-माने महिला एवं पुरुष पहलवानों का धरना-प्रदर्शन फिर से शुरु हो गया है। बजरंग पुनिया और साक्षा मलिक जैसे पहलवानों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया कि ढाई-तीन महीने बाद भी उनकी शिकायत के मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है। साक्षी मलिक ने कहा कि बृजभूषण चरण सिंह के खिलाफ सेक्सुअल हैरेस्टमेंट का मामला था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। हम हारकर वापस यहां आने पर मजबूर हो गए। पहलवानों ने बताया कि दो दिन पहले सात महिला पहलवानों, जिसमें एक नाबालिग शामिल है, ने संसद मार्ग थाने में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन पुलिस अधिकारियों ने एफआईआर दर्ज करने से इंकार कर दिया।

महिला आयोग ने भेजा नोटिस

पहलवानों की शिकायत पर दिल्ली महिला आयोग ने भी संज्ञान लिया है। आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को नोटिस भेज कर इस मामले में जवाब मांगा है। इसमें पूछा गया है कि शिकायत के बावजूद एफआईआर क्यों नहीं दर्ज की गई। पहलवानों का मानना है कि हम जिसके खिलाफ लड़ रहे हैं, वो बहुत स्ट्रॉन्ग है, और इसलिए खेल मंत्रालय से भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

जानिए पूरा मामला

इस साल के शुरु में कई महिला पहलवानों ने भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाया। पहलवानों के दबाव में खेल मंत्रालय ने महान मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम की अध्यक्षता में एक निगरानी समिति गठित कर दी, जो ब्ल्यूएफआई, उसके अध्यक्ष और कोचिंग स्टाफ के खिलाफ लगाए गए मानसिक और यौन शोषण के आरोपों को लेकर जांच कर रही है। लेकिन इस समिति की कोई रिपोर्ट नहीं आई है। फिलहाल समिति फेडेरशन के रोजाना के कामकाज को भी देख रही है क्योंकि खेल मंत्रालय ने बृज भूषण को हस्तक्षेप नहीं करने के लिए कहा है।

related posts