Home देश-विदेश Punjab: डिब्रूगढ़ जेल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया अमृतपाल, रॉ और आईबी भी करेंगे पूछताछ

Punjab: डिब्रूगढ़ जेल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया अमृतपाल, रॉ और आईबी भी करेंगे पूछताछ

by Naresh Sharma

Punjab Update: सिख अलगाववादी नेता और ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख अमृतपाल सिंह को गिरफ्तारी के बाद असम के डिब्रूगढ़ जेल में शिफ्ट किया गया है। यहां उसे आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। जल्द ही आईबी और रॉ के अधिकारी भी उससे पूछताछ करेंगे। माना जा रहा है कि उसके पाकिस्तान के आईएसआई और विदेशों में रह रहे खालिस्तान समर्थक आतंकियों से संपर्क रहे हैं। बता दें कि ‘वारिस पंजाब दे’ के चीफ अमृतपाल सिंह को रविवार को पंजाब के मोगा जिले के रोडे गांव से गिरफ्तार किया गया। ये करीब 35 दिनों से फरार चल रहा था।

सीएम भगवंत मान का संदेश

सिख अलगाववादी नेता और ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने प्रेस कांफ्रेंस की और देश की शांति भंग करनेवालों को कड़ी चेतावनी दी। । उन्होंने कहा कि जो लोग भी देश की अमन-शांति या कानून को तोड़ने की कोशिश करेंगे, उन पर कानून के मुताबिक कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने ये भी कहा कि मैं 3.5 करोड़ पंजाब वासियों को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने अमन-शांति को भंग नहीं होने दी। सीएम ने बताया कि उनके पास कल रात पूरी सूचना आ गई थी। उन्होंने कहा कि मैं पूरी रात नहीं सो पाया था। मैं हर 15-30 मिनट में जानकारी लेता रह रहा था क्योंकि मैं नहीं चाहता था कि कोई क़ानून-व्यवस्था की स्थिति बन जाए।

पुलिस का फ्लैग मार्च

उधर शांति-व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पंजाब के बठिंडा शहर में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। , बठिंडा के एसपी गुरविंदर सिंह ने बताया, “पहले भी हम फ्लैग मार्च निकालते रहे हैं। स्थिति सामान्य और शांतिपूर्ण है। पुलिस कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। शहर के हर कोने तक हम पहुंच रहे हैं।”

माता-पिता की प्रतिक्रिया

अमृतपाल सिंह को रविवार को पंजाब के मोगा जिले के रोडे गांव से गिरफ्तार किया गया। ये करीब 35 दिनों से फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी पर अमृतपाल सिंह की मां बलविंदर कौर ने कहा कि हमें अपने बेटे पर गर्व है क्योंकि वह एक शेर है, और उसने योद्धा की तरह सरेंडर किया। वहीं अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह ने दावा किया कि उनका बेटा नशे के खिलाफ लड़ रहा है।

related posts