Home मध्यप्रदेश Burhanpur News: बुरहानपुर एसपी राहुल कुमार लोढ़ा की इंस्टाग्राम आइडी का क्लोन बनाकर मांगे पैसे

Burhanpur News: बुरहानपुर एसपी राहुल कुमार लोढ़ा की इंस्टाग्राम आइडी का क्लोन बनाकर मांगे पैसे

by Naresh Sharma

Burhanpur News: बुरहानपुर। साइबर ठग इनते बेखौफ हो गए हैं कि इंटरनेट मीडिया पर पुलिस अधिकारी की आइडी की तरह दूसरी आइडी बनाकर लोगों को ठगने की कोशिश कर रहे हैं। साइबर ठग ने बुरहानपुर पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा की इंस्टाग्राम आइडी की तरह दूसरा बना लिया और उनके परिचितों को मैसेज कर पैसे मांगने लगा। परिचितों ने इसकी सूचना एसपी को दी, इसके बाद एसपी ने अपने इंटरनेट मीडिया अकांउट पर मैसेज डालकर सभी को सतर्क किया और किसी के भी मैसेज करने पर पैसे नहीं देने की अपील की।

related posts