Home मध्यप्रदेश Gwalior Crime News: सिपाही ने दुष्कर्म के बाद सात फेरे लिए, अब दूसरी शादी की तैयारी

Gwalior Crime News: सिपाही ने दुष्कर्म के बाद सात फेरे लिए, अब दूसरी शादी की तैयारी

by Naresh Sharma

Gwalior Crime News: ग्वालियर। बिलौआ थाने के एक सिपाही पर झांसी की युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है। युवती का आरोप है कि उसके साथ फेसबुक पर दोस्ती की, मिलने के लिए होटल में बुलाया, जहां उसे नशीली कोल्डड्रिंक पिलाकर बेहोश किया और दुष्कर्म किया। इसके बाद जब उसने शिकायत करने की बात कही तो उसके साथ सात फेरे ले लिए। उसे तीन दिन तक सरकारी आवास में पत्नी की तरह रखा, फिर स्वजन के सामने दोबारा शादी की बात कहकर उसे घर भेज दिया।

कुछ दिन बाद वह लौटी तो उसे पत्नी मानने से मना कर दिया। अब वह दूसरी शादी की तैयारी कर रहा है। इस संबंध में पीड़िता ने एसएसपी कार्यालय में शिकायत की है। झांसी के पावई निवासी युवती का आरोप है कि उसकी 17 जनवरी 2020 को फेसबुक के माध्यम से दतिया भांडेर निवासी सिपाही से दोस्ती हुई थी। सिपाही अभी बिलौआ थाने में पदस्थ है। उसने मिलने के बहाने बुलाया और होटल में कोल्डड्रिंक पिलाकर नशे की हालत में दुष्कर्म किया। जब उसे होश आया तो शादी की बात कहने लगा। उसने 8 जुलाई 2022 को श्याम नगर कालोनी में बुलाया और कुछ लोगों के सामने सात फेरे ले लिए। उसके बाद तीन दिन तक 13 बटालियन परिसर स्थित सरकारी आवास में रखा। इसके बाद बोला कि स्वजन रीतिरिवाज से शादी करवाना चाहते हैं। कुछ दिन के लिए मायके भेज दिया। जब वह लौटकर आई तो पत्नी मानने से मना कर दिया। बोला कि साथ रहना है तो 20 लाख रुपये देने होंगे। अब वह दूसरी जगह शादी की तैयारी कर रहा है।

फौजी की पत्नी के साथ दूधिये ने किया दुष्कर्म

शताब्दीपुरम में रहने वाली फौजी की पत्नी के साथ दूधिये ने दुष्कर्म किया। उसने अश्लील फोटो भी खींच लिए, इन्हें वायरल करने की धमकी देकर गलत काम करता रहा। यह फोटो उसने महिला के पति को भी भेज दिए। इस मामले में पुलिस ने आरोपित जयवीर बघेल पर एफआइआर दर्ज कर ली है। उधर गिरवाई इलाके में रहने वाली 30 वर्षीय महिला के साथ उसके बहनोई ने ही दुष्कर्म किया। आरोपित का नाम धर्मेंद्र कुशवाह है। उस पर पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली है।

related posts