छिंदवाड़ा, एसडीएम कार्यालय में पदस्थ एक रीडर की बहू की मौत से हड़कंप मच गया है। मामला परासिया रोड स्थित मोती नगर कालोनी में रहने वाले वर्मा परिवार की बहू की मौत से जुड़ा है। जिसे संदिग्ध परिस्थितियों में विवांता अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतका एसडीएम कार्यालय में पदस्थ आसाराम वर्मा की बहू कल्पना वर्मा है, जिसकी एक साल पहले ही रितेश वर्मा से शादी हुई थी।
कल्पना के मायके वालों का कहना है कि सूचना मिलने पर जब वह विवांता अस्पताल पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि वह आइसीयू में भर्ती है और उनको अंदर नहीं जाने दिया जा रहा था। जब उसे देखा गया तो उसकी मौत हो चुकी थी। मायके वालों का आरोप है कि उसके गले में गला दबाना या फांसी जैसे निशान दिखाई दे रहे हैं। ससुराल वालों द्वारा लगातार उसे परेशान किया जा रहा था, दहेज की भी मांग की जा रही थी। निजी अस्पताल प्रबंधन और वर्मा परिवार द्वारा संदिग्ध परिस्थितियों के होते हुए भी पुलिस को सूचना न देना संदेह को जन्म दे रहा है। अस्पताल में पुलिस मौजूद नहीं थी जिसके बाद डायल 100 को फोन किया गया। तब पुलिस वहां पहुंची। दिनभर अस्पताल में गहमागहमी का माहौल बना रहा।
कोतवाली थाना प्रभारी सुमेर सिंह जगेत ने बताया कि अस्पताल पहुंचकर पंचनामा तैयार करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। घटनास्थल को सील करा दिया गया है। परिजनों की शिकायत पर मामला जांच में लिया है।