Home देश-विदेश Corona Update: दिल्‍ली में एक दिन में कोरोना के 1767 नए मामले, 6 की मौत, जानिये देश का हाल

Corona Update: दिल्‍ली में एक दिन में कोरोना के 1767 नए मामले, 6 की मौत, जानिये देश का हाल

by Naresh Sharma

Corona Update: दिल्ली में कोरोना संक्रमण के नए केस तेजी से बढ़ रहे हैं। ताजा जानकारी के अनुसार यहां पिछले 24 घंटों में 1767 नए #COVID19 मामले सामने आए हैं। हालांकि 1427 मरीज ठीक हुए हैं लेकिन 6 मौतें दर्ज की गईं हैं। दिल्ली में कोरोना के संक्रमण की दर 28 फीसदी के ऊपर दर्ज की गई है। लंबे समय बाद दिल्ली में कोरोना के मामलों भारी उछाल देखने को मिला है।

देश में कोरोना के 10 हजार 542 नए मामले

भारत में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 10,542 नए मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 63,562 हो गई है। देश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,48,45,401 हो गई। मंत्रालय के अनुसार, संक्रमण से 38 मरीजों की मौत के बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 5,31,190 हो गई।

मौजूदा समय में 63 हजार मरीज इलाजरत

भारत में संक्रमण की दैनिक दर 4.39 प्रतिशत और साप्ताहित दर 5.1 प्रतिशत है। देश में अभी 63,562 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.14 प्रतिशत है। आंकड़ों के अनुसार, भारत में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.67 प्रतिशत है।

मृत्‍यु दर और टीकाकरण के आंकड़े

देश में अभी तक कुल 4,42,50,649 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोरोना से मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220,66,27,758 खुराक लगाई जा चुकी हैं।

related posts