Home छत्तीसगढ़ दंतेवाड़ा में सुरक्षा बलों को मिली बड़ी कामयाबी, एक लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार, कई वारदातों में था शामिल

दंतेवाड़ा में सुरक्षा बलों को मिली बड़ी कामयाबी, एक लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार, कई वारदातों में था शामिल

by Naresh Sharma

दंतेवाड़ा। Dantewada Naxalite News: छत्‍तीसगढ़ के नक्‍सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना अरनपुर के ग्राम रेवाली और बुरगुम जंगल पहाड़ी क्षेत्र में सर्चिंग के दौरान सुरक्षा बलों ने एक लाख के इनामी नक्‍सली को गिरफ्तार किया है।

दंतेवाड़ा जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत् दंतेवाड़ा डीआरजी और 111वीं वाहिनी ई कंपनी सीआरपीएफ कैंप समेली का संयुक्त बल नक्सल गश्त सर्चिंग के लिए थाना अरनपुर के ग्राम रेवाली और बुरगुम जंगल पहाड़ी की ओर रवाना हुआ था।

सोना उर्फ हुंगा मड़काम पर था एक लाख का इनाम

ग्राम बुरगुम के जंगल में पुलिस पार्टी को देखकर 1 संदिग्ध व्यक्ति भागने व छिपने लगा। पुलिस पार्टी को संदेह होने पर घेराबंदी कर नक्‍सली को पकड़ा गया। पकड़े गए संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम सोना उर्फ हुंगा मरकाम बताया।

बताया जा रहा है कि थाना अरनपुर के बुरगुम मेटागुड़ेम का रहने वाला है। बुरगुम पंचायत जनताना सरकार अध्यक्ष के पद पर कार्य करना बताया। इनामी नक्‍सली के खिलाफ थाना अरनपुर में कई धाराओं के तहत मामले दर्ज हैं।

related posts