डिंडौरी/करंजिया जिले में हाथियों की आमद एक बार फिर से दर्ज की गई है। वन परिक्षेत्र करंजिया अंतर्गत ग्राम चौरादादर में पांच हाथियों के झुंड ने शनिवार की दरमियानी रात एक ग्रामीण के घर को तहस-नहस कर दिया। वन विभाग अमले से मिली जानकारी के मुताबिक हाथियों का झुंड छत्तीसगढ़ से जंगल के रास्ते करंजिया के चौरादादर गांव पहुंचा था। रात लगभग 11 बजे के आसपास ग्रामीण बुधराम के घर को तहस-नहस कर दिया। रविवार की सुबह हाथियों का झुंड वापस इसी रास्ते से छत्तीसगढ़ की ओर जाने की बात वन विभाग अमले द्वारा कही जा रही है। जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ से चौरादादर होते हुए हाथियों का झुंड करंजिया की ओर आ रहा था। छत्तीसगढ़ से हाथियों के आने का यही रास्ता है, जिससे पहले भी हाथी क्षेत्र में आ चुके हैं। बताया कि जिस रास्ते से हाथी आते जाते हैं उस रास्ते में पडने वाले घरों को हाथी पहले भी तहस-नहस कर चुके हैं।
ग्रामीणों को किया जा रहा सतर्कः
डिंडौरी के वन अमले द्वारा ग्रामीणों को लगातार सतर्क किया जा रहा है। वन विभाग द्वारा भी ग्रामीणों से कहा गया है कि हाथियों का मूवमेंट क्षेत्र में एक बार फिर बढ़ा है। जिससे उन्हें सतर्क रहने की जरूरत है। इसके साथ ही कहा गया है कि किसी भी परिस्थिति में हाथियों के झुंड नजर आने पर वन अमले को सूचित किया जाए। इसके साथ ही हाथियों को छेड़ने और पत्थर नहीं मारने भी कहा गया है ताकि वे भड़कें नहीं।
पहले भी हो चुके हैं हादसेः
उल्लेखनीय है कि डिंडौरी, शहडोल, उमरिया जिले में पहले भी हाथियों के झुंड ने कहर बरपाया है। अधिकांश यह हाथी छत्तीसगढ़ से ही प्रदेश की सीमा में प्रवेश करते हैं। जिसके बाद वे जंगलों के रास्ते ग्रामीण क्षेत्र तक पहुंच जाते हैं। वहीं हाथियों के झुंड के कारण खेतों में फसलों का भी नुकसान हो जाता है।