रायपुर। Raipur News; राजधानी रायपुर में शादी का झांसा देकर नर्स के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपित वार्ड बाय है, जो खुद को एम्स का डाक्टर बता रहा था। वार्ड बाय पर आरोप है कि पिछले दो साल से शादी के बहाने नर्स की आबरू लूटता रहा। बताया जा रहा है पीड़िता प्राइवेट अस्पताल में नर्स है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर और जांच शुरू कर दी है।
दरअसल, यह पूरा मामला अभनपुर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार एक मैट्रीमोनियल वेबसाइट के जरिए पीड़ित नर्स और आरोपित बार्ड बाय की मुलाकात हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गई और मामला प्रेम संबंध तक पहुंच गया। लेकिन पीड़ित नर्स को आरोपित वार्ड बाय की जब सच्चाई पता चली तो उसके खिलाफ थाने में एफआईआर कराई।