नेपाल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसमें एक युवक के पेट से वोडका की बोतल निकाली गई है. युवक की उम्र 26 साल बताई जा रही है. उसकी पहचान नूरसाद मंसूरी के तौर पर हुई है जो रौतहट जिले की गुजारा नगरपालिका रहने वाला है.
बताया जा रहा है कि उसके पेट से वोडका की बोतल निकालने के लिए डॉक्टरों को उसकी सर्जरी करनी पड़ी. शुक्रवार को सामने आई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नूरसाद मंसूरी को पेट में तेज दर्द उठा था. इसके बाद वो इलाज के लिए लिए डॉक्टर के पास गया तो जांच के दौरान पेट में वोडका की बोतल मिली जिसे सर्जरी के जरिए ही बाहर निकाला जा सकता था. द हिमालयन टाइम्स की खबर के मुताबिक युवक को 5 दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसके बाद उसकी सर्जरी हुई. सर्जरी करीब ढाई घंटे चली और सफल रही.
वोडका की बोतल को बाहर निकाल लिया गया. बोतल से फटी आंत बोतल की वजह से युवक की इंटेस्टाइन फट गई थी. एक डॉक्टर ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बोतल की वजह से उसकी आंत फट गई थी, जिसके चलते आंतों में सूजन आ गई थी और मल का रिसाव हो रहा था. लेकिन सर्जरी के बाद अब वो खतरे से बाहर है.
पेट में कैसे गई बोतल? पेट में वोडका की बोतल कैसे जा सकती है, इसका जवाब देते हुए पुलिस ने बताया ति हो सकता है कि युवक के दोस्तों ने उसे शराब पिलाई हो और फिर मलाशय के रास्ते से जबरदस्ती बोतल पेट में घुसा दी हो. रिपोर्ट में भी इसी बात की आशंका जताई गई है. इस मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है.
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने इस मामले में शेख समीम नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है और युवक के कुछ दोस्तों से भी पूछताछ की. इसी के साथ पुलिस ने ये भी बताया है कि नूरसाद के कुछ दूसरे दोस्त फरार है और पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है.