Home छत्तीसगढ़ टोकरी में रखे अंडों को खाने के बाद सांप की हो गई ऐसी हालत, वीडियो में देखें नागराज को कैसे पड़े लेने के देने

टोकरी में रखे अंडों को खाने के बाद सांप की हो गई ऐसी हालत, वीडियो में देखें नागराज को कैसे पड़े लेने के देने

by Naresh Sharma

सांप को देखकर ज्यादातर लोगों की हालत खराब हो जाती है. लेकिन कई बार सांप ऐसे कारनामे कर बैठता है कि वह खुद ही मुसीबत में फंस जाता है. ऐसा ही एक वीडियो आज हमें सोशल मीडिया में देखने को मिला.

जिसमें एक सांप मुर्गी के अंडों के निगलने के बाद मुश्किल में फंस जाता है और उसके बाद जो होता है वह देखकर आप हैरान रह जाएंगे. इस वीडियो को ट्विटर अकाउंट @GarufaCapitan से शेयर किया गया है. जिसे अब तक एक लाख 15 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. साथ ही तमाम लाइक्स और रिट्वीट भी इस वीडियो पर आ चुके हैं.

टोकरी में रखे अंडों को निगलने के बाद सांप का क्या हुआ हाल
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी स्थान पर प्लास्टिक की एक टोकरी रखी हुई है. टोकरी में कुछ घास फूंस भी रखा है और उसी के ऊपर मुर्गी के अंडे रखे हुए. एक सांप को मुर्गी के अंडों की भनक लग जाती है और वह उन्हें निगलने के लिए पहुंच जाता है. बता दें कि सांप ज्यादातर पक्षी और उनके अंडों को ही अपना शिकार बनाने हैं इसके अलावा वे चूहों को खाकर भी अपना पेट भरते हैं.

डोकरी की जाली में फंस गया सांप का सिर
इस मामले में भी ऐसा ही हुआ कि अंडों के देखकर सांप उन्हें निगलने के लिए टोकरी के पास पहुंच गया. अंडों तक पहुंचने के लिए सांप ने टोकरी के बीच के छेदों के अंदर से जाने की गलती कर दी. क्योंकि जैसे ही सांप ने अंडों को निगलता उसकी गर्दन टोकरी के छेद में फंस गई. उसके बाद सांप पीछे की ओर निकल ही नहीं पाया और उसके बाद उसने धीरे-धीरे अंडे को अपने मुंह से बाहर निकाल दिया. उसके बाद ही वह टोकरी की जारी से आजाद हो पाया. वरना सांप की वहां फंसकर मौत हो सकती थी.

related posts