Home देश-विदेश Manish Sisodia News: जेल में मनेगी मनीष सिसोदिया की होली, जमानत पर 10 मार्च को सुनवाई

Manish Sisodia News: जेल में मनेगी मनीष सिसोदिया की होली, जमानत पर 10 मार्च को सुनवाई

by Naresh Sharma

Manish Sisodia News: दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और शराब घोटाले के आरोपी मनीष सिसोदिया की होली जेल में मनेगी। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में उनकी जमानत पर बहस हुई। कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने 2 दिन रिमांड बढ़ा दी। अगली सुनवाई 10 मार्च को होगी।

वहीं सिसोदिया के वकील ने उनकी पत्नी की खराब मानसिक स्थिति और त्योहार का भी जिक्र किया, लेकिन कोर्ट ने जमानत पर कोई फैसला नहीं किया।

मनीष सिसोदिया को हाल ही में सीबीआई ने आबकारी नीति घोटाला मामले में गिरफ्तार किया था। सुप्रीम कोर्ट ने सिसोदिया की याचिका पर विचार करने से यह कहते हुए इनकार कर दिया था कि यह एक ‘गलत मिसाल’ कायम करेगा और उनके लिए प्रभावी वैकल्पिक उपाय उपलब्ध हैं।

मनीष सिसोदिया ने 2021-22 के लिए शराब नीति के निर्माण और कार्यान्वयन में कथित भ्रष्टाचार के संबंध में सीबीआई द्वारा गिरफ्तारी के बाद मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था।

पेशी के दौरान सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त

मनीष सिसोदिया की पेशी के दौरान आम आदमी पार्टी ने हंगामा करने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए। आज का दिन न केवल मनीष सिसोदिया, बल्कि आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल के लिए भी बहुत अहम माना जा रहा था।

भाजपा का आरोप है कि पूरे मामले में अरविंद केजरीवाल मुख्य आरोपी हैं। वहीं सीबीआई की कोशिश होगी कि कुछ दिन की रिमांड और मिले, ताकि केस में आगे पूछताछ की जा सके।

related posts