Home मध्यप्रदेश Jabalpur Crime : पहले झांसा देकर दुष्कर्म अब दूसरी युवती से कर रहा शादी

Jabalpur Crime : पहले झांसा देकर दुष्कर्म अब दूसरी युवती से कर रहा शादी

by Naresh Sharma

Jabalpur Crime : जबलपुर,शादी का झांसा देकर एक युवती से दुष्कर्म करने वाला आरोपित किसी दूसरी युवती से शादी करने की फिराक में था। यह बात पता चलते ही पीड़ित युवती थाने पहुंची और आपबीती बताई। मामले में रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

महिला थाना पुलिस ने बताया कि 21 वर्षीय युवती लगभग दो साल पूर्व एक विवाह समारोह में गई थी। जहां उसकी मुलाकात गुलौआ केवट मोहल्ला निवासी शुभम बर्मन से हुई थी। शुभम ने युवती से उसका मोबाइल नम्बर लिया, जिसके बाद दोनों में बातचीत होने लगी। शुभम ने युवती को विवाह करने का वादा किया और कई बार शारीरिक संबंध बनाए। हर बार समझाने के बाद युवती अपने घर लौट जाती थी। इसी दौरान शुभम का विवाह कहीं और तय हो गया। आने वाले दिनों में उसका विवाह होने वाला था, यह बात युवती को पता लग गई। वह आई, शुभम से बातचीत की, तो शुभम ने शादी करने से मना कर दिया।

related posts