Home मध्यप्रदेश Gwalior News: एडीजी ने जानी आइटीएमएस की खू​बी, पूछा कैमरे से कैसे पकड़े जाएंगे चोर

Gwalior News: एडीजी ने जानी आइटीएमएस की खू​बी, पूछा कैमरे से कैसे पकड़े जाएंगे चोर

by Naresh Sharma

Gwalior News: ग्वालियर. इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम की खूबी जानने के लिए ग्वालियर जोन के एडीजी डी.श्रीनिवास वर्मा सोमवार को स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम पहुंचे। यहां उन्हें बताया गया कि अगर कोई गाड़ी शहर से चोरी होती है, उसका नंबर यहां नोट करा दिए जाए और सिस्टम में उस गाड़ी का नंबर फीड कर दिया जाएगा तो उस तक केसे पहुंचा जा सकता है। उन्होंने बताया कि गाड़ी चोरी होने के बाद जब 29 चौराहे, जहां आइटीएमएस लगा है, अगर वहां से गुजरेगी तो वह सिस्टम पर ब्लिंक हो जाएगी। इसके बाद उसे पकड़ा जा सकता है।

बैठक में ली जानकारी

एडीजी डी.श्रीनिवास वर्मा ने ट्रैफिक व्यवस्थित करने के लिए पुलिस अ​धिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने स्मार्ट सिटी कंट्राेल रूम में पुलिस अ​धिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। जब उन्हें पता लगा कि चोरी की गाड़ियों के नंबर यहां नोट कराने से उन्हें पकड़ा जा सकेगा तो उन्होंने तत्काल डीएसपी ट्रैफिक नरेश अन्नोटिया को निर्देश दिया कि एक सिपाही की ड्यूटी लगाई जाए। जो भी गाड़ी शहर से चोरी होगी, उसका नंबर यहां नोट कराया जाएगा। इसके बाद इस गाड़ी का नंबर सिस्टम में फीड किया जाएगा। बैठक के दौरान उन्होंने अ​धिका​रियों को ट्रैफिक व्यवस्था को सुगम बनाने के निर्देश दिए, जिससे शहरवासियों को परेशानी का सामना न करना पड़े।

related posts