Indore News: इंदौर, पीथमपुर सेक्टर-3 स्थित फार्मा कंपनी में प्लांट का टैंक साफ करते समय गैस रिसाव से श्रमिक की मौत हो गई, जबकि छह की स्थिति गंभीर है।
शनिवार दोपहर गोविंद सालवे निवासी मरीमाता टेकरी ग्राम अकोलिया, सेक्टर 3 की सिंबायोटेक फार्मा कंपनी में ईटीपी प्लांट के टैंक की देखभाल और सफाई करने गया था। अचानक टैंक में विषैली गैस का रिसाव हुआ और गोविंद उसकी चपेट में आ गया। छह अन्य भी टैंक में थे। सभी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। महू के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान गोविंद की मौत हो गई। स्वजन और कर्मचारियों ने शव को कंपनी के बाहर रखकर हंगामा किया।पुलिस पहुंची और कंपनी प्रबंधन से बातचीत की।
कंपनी ने स्वजन को दिया 15 लाख का चेक
कंपनी ने तत्काल सहायता के रूप में 15 लाख रुपये का चेक स्वजन को दिया। इसके बाद अंतिम संस्कार किया। किशनगंज थाने से शून्य पर कायमी कर बगदून थाने पर सूचना भेजी गई। इसके बाद बगदून थाने पर प्रकरण दर्ज किया गया। पीथमपुर सेक्टर नंबर 3 टीआइ समीर पाटीदार ने बताया कि कंपनी में कार्य करने के दौरान श्रमिक की मौत हो गई थी और कंपनी गेट पर हंगामा हो रहा था। पुलिस पहुंची और सभी को समझाइश दी और स्वजन को 15 लाख का चेक दिलवाकर उसे हसंभव मदद दिलवाने का आश्वासन दिया गया।
स्कूटर सवार महिला को टक्कर मारी, मौत
इंदौर। सुपर कारिडोर पर स्कूटर सवार महिला की सड़क हादसे में मौत हो गई। वह घर (धार) जा रही थी। एरोड्रम टीआइ संजय शुक्ला के मुताबिक, महिला की पहचान निशा चौधरी निवासी दत्त कालोनी धार के रूप में हुई है। स्वजन ने बताया निशा पति से अलग रहती थी। फिलहाल उज्जैन में रहने वाली मौसी के पास रहकर नौकरी कर रही थी। शनिवार स्कूटर से धार जा रही थी।
तीन इमली ब्रिज पर घायल युवक की मौत
इंदौर। तीन इमली ब्रिज पर घायल युवक ने रविवार को दम तोड़ दिया। आजाद नगर टीआइ इंद्रेश त्रिपाठी के मुताबिक, देवेंद्र बिलौनिया 24 फरवरी को घायल हुआ था। वह दोस्त अंकित के साथ बाइक से आइटी पार्क की तरफ जा रहा था। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण देवेंद्र बेहोश ही था। रविवार को उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।