Home छत्तीसगढ़ Balod News: बालोद में सड़क हादसा, बाइक से घर आ रहे जीजा-साले की बाइक पेड़ से टकराई, एक की मौत

Balod News: बालोद में सड़क हादसा, बाइक से घर आ रहे जीजा-साले की बाइक पेड़ से टकराई, एक की मौत

by Naresh Sharma

बालोद। Balod News: छत्‍तीसगढ़ के बालोद जिले की सड़कें के इन दिनों खून से लाल हो चुकी है। लगातार सड़क हादसों में मौत की खबर सामने आ रही हैं। दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पीपरखार के पास सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई वहीं एक अन्य बुरी तरह घायल हो गया हैं।

मिली जानकारी अनुसार तेज रफ्तार बाइक हादसे का शिकार हुई हैं। शोभा राम कुरेटी (56 वर्ष) एवं राधेलाल (47 वर्ष) दोनों रिश्ते में जीजा-साला है। जो दल्लीराजहरा से (कोरेकसा) खलबतर जा रहे थे। तभी ग्राम पीपरखार गोटीटोला के पास इनकी तेज रफ्तार बाइक क्रमांक सीजी 05 एल 8625 अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। जिससे बाइक चालक शोभाराम कुरेटी की मौके पर ही मौत हो गई और बाइक में बैठे दूसरे व्यक्ति राधेलाल की हालत गंभीर बताई जा रही है।

घायल को चिखलाकसा स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है, जहां उसका इलाज जारी है। वही पुलिस मृतक शोभाराम के शव का पंचनामा बना पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है। और आगे की कार्रवाई में जुट गई हैं। आपको बता दें कि जिले में लगातार सड़क हादसे परेशानी का सबब बन हुए है। इस वर्ष जनवरी और फरवरी माह मे 60 से अधिक हादसे हो चुके है। जिसमें दो दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

related posts