Home छत्तीसगढ़ Railway News Bilaspur: चक्रधरपुर रेल मंडल के पोसैता स्टेशन में ठहरेंगी ये तीन ट्रेन,यात्रियों को मिलेगी राहत

Railway News Bilaspur: चक्रधरपुर रेल मंडल के पोसैता स्टेशन में ठहरेंगी ये तीन ट्रेन,यात्रियों को मिलेगी राहत

by Naresh Sharma

बिलासपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा विश्व कल्याण आश्रम पोसैता में आयोजित निश्शुल्क चिकित्सा वितरण शिविर में शामिल होने आने वाले यात्रियों को राहत दी जा रही है। चक्रधरपुर मंडल के पोसैता रेलवे स्टेशन में तीन ट्रेनों का अस्थाई ठहराव दिया जा रहा है। यह सुविधा शनिवार से शुरू हो गई है और आठ मार्च तक मिलेगी।

जिन ट्रेनों का ठहराव दिया जा रहा उनमें 13287/13277 दुर्ग – राजेंद्रनगर साउथ विहार एक्सप्रेस, 18477/18478 पुरी – योग नगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस एवं 18030/18029 शालीमार – एलटीटी एक्सप्रेस का पोसैता रेलवे स्टेशन में दो मिनट ठहराव की सुविधा उपलब्ध रहेगी। दरअसल समिति की ओर से इसकी मांग उठी थी। इसलिए रेल प्रशासन ने इसको लेकर चर्चा की गई।

उदयपुर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त कोच की सुविधा

रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की बेहतर सुविधा व एसी – 03 कोच में यात्रा करने वाले अधिकाधिक यात्रियों को कंफ़र्म बर्थ उपलब्ध कराने के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली 20971/20972 उदयपुर -शालीमार एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी-03 कोच की सुविधा दी जा रही है।

यह सुविधा अस्थायी रूप से उपलब्ध कराई जा रही है। यह सुविधा 20971 उदयपुर – शालीमार एक्सप्रेस में उदयपुर रेलवे स्टेशन से चार मार्च से 25 मार्च तक तथा 20972 शालीमार – उदयपुर एक्सप्रेस में शालीमार से पांच मार्च से 26 मार्च तक उपलब्ध रहेगी।

इस सुविधा की उपलब्धता से एसी-03 कोच में यात्रा करने वाले अधिकाधिक यात्री लाभान्वित होंगे। अभी कुछ और ट्रेनें है, जिनमें अतिरिक्त कोच की आवश्यकता है। हालांकि रेलवे पहले आकंलन करती है और जब बेहद जरूरी या प्रतीक्षा सूची अधिक बढ़ जाती है तब कोच जोड़कर यात्रियों की परेशानी कम की जाती है।

related posts