Home छत्तीसगढ़ Dantewada News: दंतेवाड़ा में मिलिशिया प्लाटून कंमांडर ने किया आत्मसमर्पण

Dantewada News: दंतेवाड़ा में मिलिशिया प्लाटून कंमांडर ने किया आत्मसमर्पण

by Naresh Sharma

दंतेवाड़ा। छत्‍तीसगढ़ के नक्‍सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत् जिला दंतेवाड़ा के विभिन्न ग्रामों के व्यक्ति जो प्रतिबंधित नक्सली संगठन में सक्रिय है उन्हें आत्मसमर्पण कर सम्मान पूर्वक जीवन यापन करने के लिए थाना/कैंपों एवं ग्राम पंचायतों में संबंधित क्षेत्र के सक्रिय नक्‍सलियों के नाम चस्पा कर लोन वर्राटू (घर वापस आईये) अभियान चलाया जा रहा है ।

इसी अभियान के तहत डीआईजी पुलिस कमलोचन कश्यप दंतेवाड़ा रेंज, डीआईजी सीआरपीएफ विनय कुमार सिंह एवं एसपी दंतेवाड़ा सिद्धार्थ तिवारी के द्वारा नक्सली संगठन में सक्रिय नक्सलियों से आत्मसमर्पण कर सम्मान पूर्वक जीवन यापन करने के लिए लगातार आह्वान कर अपील किये जाने पर आज दिनांक 24.02.2023 को भैरमगढ़ एरिया कमेटी अन्तर्गत हुर्रेपाल पंचायत मिलिशिया कंपनी डिप्टी कमाण्डर / प्लाटून नम्बर 01 का कमांडर सुकालू मड़काम पिता सोमडू उर्फ कूटा मड़काम उम्र लगभग 28 वर्ष जिला बीजापुर ने माओवादी संगठन के खोखली विचारधारा से तंग आकर लोन वर्राटू (घर वापस आईये अभियान ) एवं छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास योजना से प्रभावित होकर समाज के मुख्यधारा से जुड़कर विकास में सहयोग करने की इच्छा व्यक्त करते हुए प्रभारी पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा गोवर्धन राम ठाकुर , दिनेश सिंह चंदेल कमाडेण्ट 230 वीं वाहिनी सीआरपीएफ, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा राम कुमार बर्मन बलराम उप कमाडेण्ट 230 वीं वाहिनी सीआरपीएफ, अविनाश कुमार सिंह सहायक सेनानी 230 वीं वाहिनी सीआरपीएफ, आशा रानी अनुविभागीय अधिकारी बारसूर एवं कमलजीत पाटले उप पुलिस अधीक्षक नक्सल आप्स० जिला दन्तेवाड़ा के समक्ष आत्मसमर्पण किया। आत्मसमर्पण कराने में (आसूचना शाखा) 230 वीं वाहिनी सीआरपीएफ का विशेष योगदान रहा।

लोन वर्राटू अभियान के तहत् अब तक 151 ईनामी माओवादी सहित कुल 595 माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं।

आत्मसमर्पित माओवादी सुकालू मड़काम पिता सोमडू उर्फ कूटा मड़काम निम्नलिखित घटनाओं में शामिल था वर्ष 2008 में राजा बंगला के पास 01 बोर गाड़ी, 01 पिकप वाहन, 01 डोजर एवं 02 दस चक्का वाहन को आगजनी करने की घटना में शामिल था, वर्ष 2021 में भांसी से बचेली जाने वाले मुख्यमार्ग पर नेरली घाट के पास पोकलेन वाहन में आगजनी करने की घटना में शामिल था,वर्ष 2021 में ग्राम हुर्रेपाल के जंगल पहाड़ी में हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में शामिल था।

related posts