Home मध्यप्रदेश Ratlam Crime News: लूट, चोरी के लिए नाबालिग व युवकों ने वाट्सएप पर बनाया “302 सरकार गैंग”

Ratlam Crime News: लूट, चोरी के लिए नाबालिग व युवकों ने वाट्सएप पर बनाया “302 सरकार गैंग”

by Naresh Sharma

Ratlam Crime News: रतलाम, रतलाम जिले के बिलपांक थाना अंतर्गत कुछ युवाओं ने नाबालिगों को साथ लेकर एक गैंग बना ली और चोरी तथा लूट की वारदात करने लगे। ऐसे गिरोह के चार तीन युवकों सहित दो नाबालिगों को पुलिस ने पकड़ा है। वहीं, चार बदमाश फरार हो गए। बदमाशों ने वाट्सएप पर “302 सरकार” नाम से ग्रुप बना रखा था। इसके माध्यम से वे लूट-चोरी करने की जानकारी अपने साथियों को देते थे।

बिलपांक थाना प्रभारी ओपी सिंह ने बताया कि बुधवार-गुरुवार रात को सूचना मिली थी कि बिरमावल मार्ग पर पिपलौदी फंटा के पास कुछ युवक लूट की साजिश कर रहे हैं। बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी की। इस दौरान कुछ युवक टार्च की रोशनी में हथियार सहित बैठे दिखे जो मार्ग से जाने वाले व्यापारियों को लूटने की साजिश कर रहे थे।

नौ आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज

मौके से पुलिस ने आरोपित 19 वर्षीय ओमप्रकाश पुत्र हटेसिह मईडा निवासी ग्राम खेड़ा पिपलौदी, 22 वर्षीय सरवन पुत्र रामसिंह वसुनिया निवासी खेड़ा पिपलौदी, 19 वर्षीय श्याम पुत्र अमृत डोडियार निवासी ग्राम बावडीखेड़ा, बावडीखेड़ा और उमरन के दो नाबालिगों को गिरफ्तार किया है। भाटी बड़ौदिया निवासी अर्जुन भाभर, उसका साथी जितेंद्र, बाबू भाभर व बावड़ीखेड़ा का कन्हैयालाल पुत्र कैलाश भाभर भाग निकले। उनकी तलाश की जा रही है। गिरफ्तार आरोपितों के कब्जे से पुलिस ने एक देशी रिवाल्वर, जिंदा कारतूस, तलवार, गुप्ती, लट्ठ व अन्य हथियार जब्त किए गए। नौ आरोपितों के खिलाफ भादवि की धारा 399, 402 एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

वाट्सएप पर देते थे सूचना

हाइवे पर लूट के लिए सभी आरोपित वाट्सएप पर ही ग्रुप बनाकर सूचना देते थे। सात आरोपितों की उम्र 18 से 25 साल के बीच की है, जबकि दो की उम्र 17 वर्ष है। मार्ग में राहगीरों, व्यापारियों से लूट करके आरोपित अपने-अपने घर चले जाते। गैंग के सदस्य हथियारबंद रहते थे। गिरफ्तार आरोपितों से एक देशी पिस्टल, कारतूस, तलवार और गुप्ती बरामद की है।

विवाद कर समूह में करते थे वारदात

टीआइ सिंह ने बताया कि क्षेत्र में “302 सरकार” के नाम से गैंग चलाने वाले ये आरोपित नाबालिगों, नवयुवकों को साथ जोड़कर वारदात के लिए जाते थे। रात में नशा कर गांव में रोड पर बेवजह घूमकर मारपीट, छीना झपटी, मांगलिक आयोजन में विवाद और बाद में सामूहिक रूप से जाकर मारपीट करने की बात सामने आई है। इस तरह के तीन अन्य गैंग भी क्षेत्र में सक्रिय होने की जानकारी पुलिस को मिली है। आरोपित रिवाल्वर और हथियार कहां से लाए, इस संबंध में पुलिस पूछताछ कर रही है।

related posts