Balaghat News : बालाघाट, फर्जी मार्कशीट के दम पर डाक विभाग में ब्रांच पोस्ट मास्टर के पद पर नौकरी करने वाले आरोपित की गिरफ्तारी के लिए कोतवाली पुलिस की टीम गुरुवार को बिहार रवाना हो गई है। तीन सदस्यीय टीम में उपनिरीक्षक, सहायक उपनिरीक्षक और प्रधान आरक्षक शामिल हैं। आरोपित संटू कुमार की धरपकड़ के लिए टीम बिहार के जहानाबाद जिले की मखदुमपुर के लिए रवाना हुई है।
गौरतलब है कि कोतवाली पुलिस ने नवंबर 2022 में फर्जी मार्कशीट से डाक विभाग में नौकरी करने का बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा किया था। पुलिस जानकारी के अनुसार, वर्ष 2022 में डाक विभाग द्वारा प्रदेशभर में ब्रांच पोस्ट मास्टर के 593 पदों पर भर्ती निकाली गई थी। जिसमें कुछ आरोपितों द्वारा दसवीं की फर्जी मार्कशीट लगाकर नियुक्ति ली गई। नवंबर महीने में इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार किया था, जबकि आरोपित संटू कुमार फरार था, जिसकी धरपकड़ के लिए कोतवाली पुलिस की टीम गुरुवार काे रवाना हुई है।