Home मध्यप्रदेश Accident in Guna: बस को पीछे से ट्रक ने मारी टक्‍कर, महिला समेत दो की मौत, 10 से ज्‍यादा यात्री घायल

Accident in Guna: बस को पीछे से ट्रक ने मारी टक्‍कर, महिला समेत दो की मौत, 10 से ज्‍यादा यात्री घायल

by Naresh Sharma

गुना, जिले के म्याना थानाक्षेत्र में बुधवार तड़के नेशनल हाइवे-46 पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। सवारियों को उतारने खड़ी यात्री बस में ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में एक महिला की मौके पर मौत हो गई, जबकि 12 यात्री घायल हो गए। इनमें एक गंभीर घायल ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

जानकारी के अनुसार मंगलवार रात यात्री बस राइन स्टार सवारियों को लेकर इंदौर से ग्वालियर की ओर चली थी। बुधवार सुबह करीब 5.15 बजे बस गुना जिले के म्याना क्षेत्र में पहुंची और ओवरब्रिज पर सवारी उतारने के लिए खड़ी हुई थी। अभी सवारियां उतरने वाली थीं, तभी पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 12 यात्री घायल हो गए। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां गंभीर रूप से घायल बमोरी ब्लाक के कालापानी निवासी बुधे सिंह उम्र करीब 25 साल ने भी उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इसकी जानकारी पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया को लगी, तो उन्होंने तत्काल पीड़ित परिवार को अंत्येष्टि सहायता पांच हजार रुपये उपलब्ध कराई।

गुजरात मजदूरी करने गया था परिवार

मृतक बुधे सिंह पत्नी और छोटे बच्चे के साथ गुजरात मजदूरी करने गया था। बीती रात गांव आने के लिए इंदौर से बस में परिवार के साथ सवार हुआ था। म्याना में बस से उतर ही रहा था कि पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी।

म्याना ओवरब्रिज पर एक बस में ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 12 सवारी घायल हो गई थीं, जिन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां भी एक गंभीर घायल की मौत हो गई है। हादसे की वजह फिलहाल सामने नहीं आ सकी, क्योंकि सवारियां सो रही थीं। जबकि ट्रक चालक भाग गया था। ऐसा अनुमान है कि बस को सवारियां उतारने खड़ा किया गया होगा।

related posts