बिलासपुर। सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के नयापारा में बदमाशों ने मकान के सामने खड़ी कार में आग लगा दी। आसपास के लोग जब तक कार को बुझाने की कोशिश करते वह पूरी तरह से जल चुकी थी। कार के मालिक ने घटना की शिकायत थाने में की है। इस पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सिरगिट्टी के नयापारा संतोषी मंदिर के पास रहने वाले श्रीकांत मिश्रा ने घटना की शिकायत की है। उन्होंने बताया कि मंगलवार की रात वे घर के सामने अपने स्विफ्ट कार को खड़ी किया था। इसके बाद में मकान के अंदर चले गए रात को खाना खाने के बाद में परिवार के साथ सो रहे थे। रात 3:00 बजे के करीब उन्हें बाहर शोर सुनाई दिया। इस पर वे जागकर बाहर निकले। बाहर उनकी कार में आग लगी थी।
उन्होंने आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद वे कार बुझाने की कोशिश में जुट गए। आसपास के लोगों ने भी कार को बुझाने की कोशिश की। इसमें वे सफल नहीं हो सके। आग की चपेट में आकर कार पूरी तरह से जल गई। बुधवार की सुबह उन्होंने घटना की शिकायत सिरगिट्टी थाने में की। इसके बाद पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर बदमाशों की जानकारी जुटा रही है।