भोपाल , भोपाल से गोवा एवं पुणे उड़ान शुरू नहीं होने से यात्रियों के बड़े समूह को परेशान होना पड़ रहा है। एयर इंडिया ने छह माह पहले अपनी पुणे उड़ान को अचानक बंद कर दिया था। इंडिगो ने गोवा में नया एयरपोर्ट बनने के बाद सीधी उड़ान शुरू करने का भरोसा दिलाया था, लेकिन अभी तक दोनों कंपनियों ने उड़ान शुरू नहीं की है।
एयर इंडिया ने अगस्त 2022 में अपनी पुणे तक सीधी उड़ान बंद कर दी। इसकी जगह दिल्ली के लिए दोपहर की उड़ान शुरू की गई थी। उड़ान बंद होने से भोपाल से पुणे जाने के लिए यात्रियों के पास कनेक्टिंग उड़ान से जाने का विकल्प ही बचा है। वाया दिल्ली या मुंबई जाने पर यात्रियों को पहले से अधिक खर्च करना पड़ रहा है। सीधी उड़ान में पुणे तक चार से पांच हजार रुपये में सीट मिल जाती थी। कनेक्टिंग उड़ान में किराया दो गुना तक हो जाता है।
युवा वर्ग की मांग पूरी नहीं हुई
भोपाल के युवा लंबे समय से गोवा तक सीधी उड़ान की मांग कर रहे हैं। सपोर्ट भोपाल फार एयर कनेक्टिविटी अभियान टीम ने भोपाल से जिन शहरों तक सीधी उड़ान शुरू करने का सुझाव दिया, उनमें गोवा उड़ान भी शामिल है। टीम ने पुणे, लखनऊ एवं कोलकाता उड़ान शुरू करने का आग्रह कई बार इंडिगो की नेटवर्क प्लानिंग टीम से किया है, लेकिन कंपनी शेड्यूल जारी नहीं कर सकी है। वर्तमान में पर्यटन की दृष्टि से गोवा जाने वाले लोग या तो इंदौर से सीधे गोवा जाते हैं या फिर वाया मुंबई रवाना होते हैं।
नया एयरपोर्ट बनने से उम्मीद बंधी
हाल ही में गोवा में नया मोपा एयरपोर्ट बना है। इसका लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था। माना जा रहा था कि अब भोपाल से गोवा उड़ान की बरसों पुरानी मांग जल्द ही पूरी हो जाएगी, लेकिन अब तक यात्रियों को निराशा ही हासिल हुई है।
जिन रूट पर सबसे अधिक मांग है, वहां उड़ान नहीं होना हैरानी की बात है। भोपाल से गोवा, पुणे, लखनऊ, कोलकाता आदि रूट पर उड़ान होना जरूरी है। एयरलाइंस कंपनियों को यात्री हित देखने चाहिए।
– प्राची बलुआपुरी, टीम लीटर सपोर्ट भोपाल फार एयर कनेक्टिविटी
समर शेड्यूल में भोपाल से कुछ उड़ानें शुरू होने की उम्मीद है। गोवा में नया एयरपोर्ट बनने से सीधी उड़ान शुरू होने की बड़ी बाधा दूर हो गई है। हम प्रयास कर रहे हैं कि उड़ान जल्द शुरू हो।