भोपाल, राजधानी के पिपलानी इलाके में एक पटाखा कारोबारी के साथ ब्लेकमेलिंग और लूट का मामला सामने आया है। आरोपित एक महिला और पुरूष हैं। दोनों ने मिलकर पहले व्यापारी को चिप्स की मशीन बेचने के बहाने बुलाया और कमरे में बंद कर उसका अश्लील वीडियो बनाकर उसे दस लाख मांगने लगे। बाद में आरोपित से सत्ताइस हजार रुपये और सोने की चेन हड़प ली। घटना के बाद पीड़ित किसी तरह पुलिस के पास पहुंचा और पूरे मामले की शिकायत की। पुलिस ने लूट और फिरौती की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर दोनेां आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित इससे पहले भी आपराधिक वारदात ऐशबाग में कर चुके हैं।
पिपलानी थाने के एसआइ केपी सिंह चौहान के मुताबिक बैरागढ़ निवासी 42 वर्षीय संजय सोनी पटाखा कारोबारी हैं, उन्होंने पिछले दिनों एक विज्ञापन देखा था। उसमें सस्ते दाम पर चिप्स बनाने वाली मशीन बेची जा रही थी। इस पर व्यापारी ने दिए नंबर पर फोन किया तो किसी पूजा नाम की महिला ने उससे की और व्यापारी को अपना परिचय सेल्सगर्ल के रूप देते हुए उसे अयोध्या बाइपास के सनसिटी में आफिस बुलाया। व्यापारी 18 फरवरी को शाम मशीन लेने पहुंचा। जहां पहले से 32 साल का आरोपित साहिल उर्फ फरदीन था। उसने व्यापारी को बंधक बना लिया और जबरन उसके कपड़े उतरवाकर उसका अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद पूजा और साहिल उर्फ फरदीन ने उसे ब्लैकमेल करते हुए दस लाख रुपये मांगे। व्यापारी यह देखकर डर गया और उसे हाथ जोड़कर गिड़गडि़ना शुरू कर दिया, लेकिन आरोपितों का दिल नहीं पसीजा और उससे जल्दी रूपये का इंतजाम करने की धमकी दी।
27000 रुपये और सोने की चेन छीनी
आरोपितों ने उससे आनलाइन बीस हजार रूपये जमा करवाए। इसके अलावा उसकी जेब में रखे सात हजार नकद छीन लिए। उसके गले की सोने की चेन भी उतरवा ली। बाद में किसी तरह से व्यापारी ने पिपलानी पुलिस के पास पहुंचकर शिकायत की। इस पर पुलिस ने प्राथमिकी कर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।
आपराधिक रिकार्ड मिला
आरोपित साहिल का पुराना आपराधिक रिकार्ड मिला है। उसने ऐशबाग में एक धोखाधड़ी की वारदात की है। पुलिस आरोपित महिला के बारे में जानकारी जुटा रही है।