रायपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के राजातालाब इलाके में आधी रात घर के सामने आग ताप रही महिला से मोहल्ले के एक युवक और उसके दोस्तों ने गाली-गलौज की और उसके साथ मारपीट करने की कोशिश की। इस वारदात में महिला गिर गई और उसे चोट आई है। पीड़िता की रिपोर्ट पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने आरोपित दानिश और उसके दोस्तों के खिलाफ मारपीट सहित अन्य धाराओं के तहत अपराध कायम किया है।
जानकारी के अनुसार राजातालाब ईरानी इमामबाड़ा निवासी नादिरा फातिमा ने सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। महिला ने बताया कि 18-19 फरवरी की दरम्यानी रात तकरीबन 1.30 बजे प्रार्थिया अपनी बहन शमीम बानो, नाजिया, फिजा बानो के साथ अपने घर के सामने आग ताप रही थी। इस दौरान मोहल्ले का दानिश अपने अन्य दोस्त के साथ आया, तब प्रार्थिया उसके पास गई और यहां क्यों आए हो कहने पर दानिश व उसके दोस्त ने गाली-गलौज करके जान से मारने की धमकी दी। गाली देने से मना करने पर प्राथियों को आरोपियों ने मारने के लिए दौड़ाया।
महिलाओं के साथ हो रहे वारदात
बता दें शनिवार की रात की राजधानी के गुढ़ियारी इलाके में थाने से एक किलोमीटर दूरी पर किशोरी को सरे रात घसीटने वाले और चापड़ मारकर घायल करने का मामला सामने आया था। जिसमें आरोपित बाल पकड़कर सरेराह किशोरी को घसीटता रहा, लेकिन आसपास के लोग और राहगीर तमाशबीन बने रहे। इतना ही नहीं, कुछ लोग तो वीडियो ही बनाते रहे। आरोपित ने उस पर धारदार चापड़ से हमला किया था। यही वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ। वहीं सोमवार को स्थानीय रहवासियों ने देर शाम पहले घटना स्थल में विरोध प्रदर्शन किया, इसके बाद सैकड़ों की संख्या में लोग थाना घेराव करने पहुंचे। रहवासियों ने आरोपित को फांसी की सजा देने की मांग की। फिलहाल घायल किशोरी की सर्जरी के बाद हालत ठीक बताई जा रही है।