Bhopal Crime News: भोपाल, राजधानी में वाहन चोर गिरोह लगातार वारदात कर वाहन चुरा रहे हैं। वह घर के सामने, पार्किंग, अस्पताल और दुकानों के सामने खड़े वाहनों को वाहन मालिक की नजर हटते ही चुरा लेता है। लगातार वाहन चोरी की इन घटनाओं की जानकारी आला अधिकारियों के पास से लेकर क्राइम ब्रांच के अधिकारियों के पास भी है,लेकिन अभी तक इन वाहन चोरों को गिरफ्तार करना दूर उनकी पहचान करना मुश्किल हो रही है। पिछले 24 घंटे में आठ वाहन चोरी हो चुके हैं। जिनका सुराग नहीं लग पाया है।
जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटों में आठ स्थानों पर वाहन चोरी की वारदात सामने आइ हैं। जहांगीराबाद के आमवाली मस्जिद के पास से नूर बैग् की बाइक अज्ञात आरोपित ताला तोड़कर ले गए। इसी तरह से ऐशबाग, टीटीनगर में वाहन चोरी की वारदात सामने आई है। नए शहर में वाहन चोरी की करीब चार वारदात हुई है। उनमें ही एक लाख के वाहन चोरी हुए हैं। यह संख्या 24 घंटे की है।
पुराने शहर से पांच वाहन चोरी
राजधानी के पुराने शहर से अज्ञात आरोपितों ने वाहन चुराए हैं।इनमें कोतवाली नीम रोड पीरगेट के पास रहने वाले शेख रईस की बाइक चोरी हो गई। उस पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले को जांच में लिया गया है। इसके अलावा तलैया के कमला पार्कग से मन्नान हमीद की बाइक चोरी हुई। इसी तरह से गौतम नगर और निशातपुरा में बाइक चोरी हुई है। इन चोरी गए वाहनों की कीमत करीब सवा लाख है। इस तरह से 24 घंटे में राजधानी से सवा दो लाख कीमत के वाहन चोरी हो चुके हैं।
क्राइम ब्रांच और थाना भी सुस्त
राजधानी लगातार वाहन चोरी रोकने के लिए पुलिस और क्राइम ब्रांच की सख्ती का कोई असर नजर नहीं आ रहा है। लगता है कि पुलिस सिर्फ गश्त की खाना पूर्ति कर रही है। असल में पुलिस व्यवस्था नजर नहीं आ रही है। ऐसे में वाहन चोरी की रफ्तार ऐसे ही चलती रहेगी।