भोपाल (राज्य ब्यूरो)। कायाकल्प अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग के अस्पतालों के लिए खरीदे गए उपकरण व फर्नीचर की गुणवत्ता घटिया पाई गई है। गुणवत्ता जांच में फेल होने के बाद मध्य प्रदेश पब्लिक हेल्थ सप्लाई कार्पोरेशन ने सभी अस्पतालों से इन्हें वापस लेने के निर्देश आपूर्ति करने वाली फर्मों को दिए हैं। निर्देश के बाद भी कंपनियों द्वारा घटिया सामान को अस्पतालों में ही मरम्मत कर ठीक किया जा रहा था। इस पर कारपोरेशन ने सभी सीएमएचओ और सिविल सर्जन को साफ निर्देश दिया है कि स्थानीय स्तर पर मरम्मत नहीं कराई जाए और न ही कंपनी से बदले में कोई सामान लिया जाए।
कार्पोरेशन के प्रबंध निदेशक डा. पंकज जैन ने कहा है कि सामान लेने के बदले में जिसकी आपूर्ति की जाएगी उसकी गुणवत्ता जांच राज्य स्तर पर की जाएगी। सही पाए जाने पर ही उस बैच का सामान लिया जाएगा। जो उपकरण और फर्नीचर घटिया गुणवत्ता वाले निकले हैं उनमें इमरजेंसी कार्ट, स्ट्रेचर ट्राली, बेड और गद्दा, व्हील चेयर, स्टरलाइजर, आइवी स्टैंड, बेड साइड लाकर, स्ट्रेचल ट्राली, ड्रेसिंग ट्राली, बेड साइड स्टूल आदि शामिल हैं। इस सामग्री की आपूर्ति अलग-अलग कंपिनयों ने की थी। इसमें कासमोस हेल्थ केयर दिल्ली, कुथाली ट्रेडर्स भोपाल, इनलाइन मेडिसिन गोविंदपुरा भोपाल, यूके इंटरप्राजेज रांची, पीआर पैकेजिंग लिमिटेड हरियाणा और सर्जीकान दिल्ली शामिल हैं।