Balaghat News : बालाघाट, रामपायली थाना क्षेत्र अंतर्गत अमई चौक पर तेज रफ्तार डंपर ने कार को टक्कर मार दी है। कार में सवार मिरगपुर सरपंच रवि देशमुख की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। वहीं पूर्व जनपद सदस्य प्रमोद बोरकर की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है इस सड़क दुर्घटना में दो अन्य लोग भी घायल हो गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार मिरगपुर निवासी सरपंच रवि देशमुख व पूर्व जनपद सदस्य प्रमोद बोरकर बालाघाट मुख्यालय में आयोजित कांग्रेस की बैठक में शामिल होने के लिए कार से आ रहे थे। अभी वह लोग चौक पर पहुंचे ही थे कि भजियाद़ड के तरफ से आ रहे डंपर के चालक ने तेज रफ्तार पूर्वक वाहन चलाते हुए उनकी कार को टक्कर मार दिया और अनियंत्रित होकर एक पान की दुकान में घुस गया। जिसमें पान दुकान संचालक शिवम वाघमारे व एक युवक घायल हो गया। वहीं चालक मौके पर वाहन को छोड़कर फरार हो गया है। इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को विवेचना में लिया है।