Cyber Crime in Indore: इंदौर, मोबाइल और इंटरनेट के बढ़ते चलन से साइबर अपराधों में तेजी से वृद्धि हुई है। जागरूकता के अभाव की वजह से दस प्रतिशत इंटरनेट यूजर्स आनलाइन धोखाधड़ी के शिकार हो रहे हैं। विभिन्न संस्थाएं हर वर्ग के लोगों को साइबर सुरक्षा से बचाने में लगी हैं। इस दिशा में अब देवी अहिल्या विश्वविद्यालय भी आगे आया है, जहां विद्यार्थियों को साइबर सिक्यूरिटी के बारे में बताया जा रहा है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के निर्देश पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने साइबर सिक्यूरिटी पाठ्यक्रम शुरू कर दिया है, जिसमें विभिन्न अध्ययनशालाओं के विद्यार्थियों ने पंजीयन करवा लिया है।
विश्वविद्यालय और पुलिस की मदद से पाठ्यक्रम संचालित किया जाएगा। यूजीसी ने पांच माड्यूल में कोर्स डिजाइन किया है। उसके आधार पर विश्वविद्यालय के दीनदयाल उपाध्याय केंद्र में कक्षाएं लगाई जा रही हैं। पहली बैच में अब तक 207 छात्र-छात्राएं पढ़ाई कर रहे हैं, जिनमें कंप्यूटर साइंस, डाटा साइंस, आइआइपीएस, फिजिक्स, आइईटी और दीनदयाल उपाध्याय केंद्र के विद्यार्थी शामिल हैं।
स्नातक पाठ्यक्रम में इलेक्टिव विषय के रूप में साइबर सिक्यूरिटी रखा है। कुछ विद्यार्थियों ने पाठ्यक्रम पूरा करने के बाद विद्यार्थियों को चार क्रेडिट दिए जाएंगे, जो उनके मुख्य रिजल्ट में जुड़ेंगे। जबकि कुछ विद्यार्थियों ने एडआन के रूप में विषय को चुना है। इन्हें विभाग की तरफ से कोर्स खत्म करने के बाद सर्टीफिकेट दिया जाएगा।
पांच माड्यूल में बना कोर्स
साइबर सिक्यूरिटी को पांच माड्यूल में रखा है। साइबर की जानकारी, साइबर क्राइम एंड ला, सोशल मीडिया व सिक्यूरिटी, ईकामर्स-डिजिटल पैमेंट, सिक्यूरिटी टूल्स व सिक्यूरिटी है। दीन दयाल उपाध्याय केंद्र की प्रभारी डा. माया इंगले ने बताया कि चार माड्यूल के बारे में विश्वविद्यालय के शिक्षक व पुलिस अधिकारी कक्षाएं लगेंगे। विद्यार्थियों को आनलाइन खरीदी करने के दौरान किन-किन बातों का ध्यान रखें, डिजिटल पैमेंट के किस एप्लीकेशन के माध्यम से करें, पैमेंट अटकने के बाद किन एजेंसी में शिकायत करें सहित कई बिंदुओं पर विद्यार्थियों को बताया जाएगा। वे बताती है कि पुलिस अधिकारियों की मदद से विद्यार्थियों को साइबर सेल का भ्रमण करवाया जाएगा। सेल में प्राप्त शिकायतों के आधार पर केस स्टडी से विद्यार्थियों को प्रकरण सुलझाने के बारे में बताएंगे।
सप्ताह में दो दिन कक्षाएं
यूजीसी के निर्देश पर साइबर सुरक्षा विषय शुरू किया है। विश्वविद्यालय ने शुक्रवार-शनिवार को विद्यार्थियों की कक्षाएं लगाएंगे। विषय को पूरा करने पर विद्यार्थियों को चार क्रेडिट मिलेंगे। यह विषय सभी संकाय के विद्यार्थी चुन सकते है।
– डा. रेणु जैन, कुलपति, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय
बताएंगे केस स्टडी
साइबर सुरक्षा को लेकर विद्यार्थियों को जागरूक करने की जरूरत है, क्योंकि सबसे ज्यादा मोबाइल और इंटरनेट यूज करने वालों में शामिल है। साइबर क्राइम में आनलाइन शिकायत करना, फिशिंग ई-मेल, फेसबुक-वाट्सअप प्राइवेसी जैसे कई विषयों पर विद्यार्थियों को बताएंगे। विद्यार्थियों को कुछ केस स्टडी से पढ़ाएंगे।