Home छत्तीसगढ़ श्याम मंडल के प्रतिनिधिमंडल ने एसएसपी सदानंद कुमार से की मुलाकात, समाजसेवी महावीर अग्रवाल ने शहर की गतिविधियों से कराया अवगत

श्याम मंडल के प्रतिनिधिमंडल ने एसएसपी सदानंद कुमार से की मुलाकात, समाजसेवी महावीर अग्रवाल ने शहर की गतिविधियों से कराया अवगत

by Naresh Sharma

रायगढ़। राजीव गांधी सद्भावना पुरस्कार नई दिल्ली से सम्मानित व शहर के प्रसिद्ध समाजसेवी महावीर अग्रवाल एवं श्याम मंडल के पदाधिकारियों ने मंगलवार को जिले के नवनियुक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार से मुलाकात की। इस दौरान उन्हें गुलदस्ता भेंटकर उनका आत्मीय स्वागत किया गया। उन्हें शहर सहित जिले की गतिविधियों से अवगत कराया। श्याम मंडल द्वारा आयोजित किए जाने वाले प्रसिद्ध जन्माष्टमी उत्सव सहित अन्य कार्यक्रमों के बारे में भी जानकारी दी।


श्री अग्रवाल ने जिले के सक्रिय एवं ऊर्जावान पुलिस कप्तान सदानंद कुमार से मुलाकात के दौरान उन्हें शहर में यातायात व्यवस्था सहित अन्य समस्याओं से अवगत कराते हुए इसके निराकरण की दिशा में पहल करने का अनुरोध किया। इस पर उन्होंने सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया।

श्री अग्रवाल ने श्री श्याम मंडल के धार्मिक, सामाजिक व सांस्कृतिक गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि मंडल द्वारा आयोजित रायगढ़ का जन्माष्टमी उत्सव पूरे देश में प्रसिद्ध है। पांच दिनों तक यहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं और नयनाभिराम झांकियों के साथ श्री श्याम प्रभु का दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित करते हैं।

जन्माष्टमी मेले के साथ संस्था की ओर से समय-समय पर अन्य धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जिसमें शहर के साथ बाहर से भी श्रद्धालु भक्त शामिल होते हैं। एसएसपी सदानंद कुमार ने श्री अग्रवाल व श्याम मंडल के आयोजन व कार्यों की सराहना की और इसी तरह संस्था को आगे भी कार्यक्रम आयोजित करते रहने की बात कही, जिसमें पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग रहने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर श्री श्याम मंडल के पूर्व अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, मंदिर व्यवस्थापक बसंत अग्रवाल, प्रचार मंत्री महावीर अग्रवाल उपस्थित थे।

related posts