Home छत्तीसगढ़ Bilaspur News: श्री शिशु भवन में गलत इलाज, पांच साल की बच्ची का काटना पड़ रहा है हाथ

Bilaspur News: श्री शिशु भवन में गलत इलाज, पांच साल की बच्ची का काटना पड़ रहा है हाथ

by Naresh Sharma

बिलासपुर। मध्य नगरी चौक स्थित श्री शिशु भवन के डॉक्टरों के ऊपर इलाज में लापरवाही करने का आरोप परिजनों ने लगाया है। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में लिखित शिकायत कर यह जानकारी दी है कि बच्ची के दाहिने हाथ में इंफेक्शन हो गया है इस जगह पर नीडल लगा था।

गलत इलाज करने से अब इन्फेक्शन इतना बढ़ गया है कि बच्ची के हाथ को काटने का नौबत आ गया है। सीएमएचओ से शिकायत कर श्री शिशु भवन के डॉक्टर और कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग बच्ची के परिजनों ने की है।

मुंगेली जिला के ग्राम झुलना खुर्द निवासी 41 वर्षीय अमित कुमार महिपाल पिता बनस लाल महिपाल ने 20 जनवरी 2023 को अपने 5 वर्षीय भतीजी श्वेता खांडेल के पैर का इलाज कराने मध्य नगरी चौक स्थित श्री शिशु भवन, डॉक्टर श्रीकांत गिरी के यहां उपचार कराने के लिए भर्ती कराया जहां बच्ची 10 दिनों तक भर्ती थी।

उसके पैरों का इलाज तो नहीं हो पाया लेकिन डॉक्टरों की लापरवाही के कारण उसके दाहिने हाथ में जहां निडील लगा हुआ था। वहां इंफेक्शन हो गया। इस तरह लापरवाही पूर्वक इलाज करने के कारण अब बच्ची के दाहिने हाथ में इंफेक्शन इतना बढ़ गया है कि अब उसके हाथ को काट ने तक की नौबत आ गई है।

ऐसे में अब बच्ची के चाचा अमित कुमार महिपाल ने सरकंडा स्थित सीएमएचओ कार्यालय पहुंचकर श्री शिशु भवन के डॉक्टर श्रीकांत गिरी और उनके स्टाफ पर लापरवाही पूर्वक इलाज करने का आरोप लगाया है। उन्होंने मांग की है कि अस्पताल में गलत इलाज होने के कारण बच्ची के दाहिने हाथ को काटने की नौबत आ गई है। ऐसे में डॉक्टर श्रीकांत गिरी के साथ बच्ची के भर्ती होने के दौरान कार्यरत समस्त स्टाफ के खिलाफ कार्यवाही की जाए।

गलती छुपाने आनन-फानन में बच्ची को रायपुर कर दिया रिफर

पहले तो 5 साल के बच्चे के उपचार में लापरवाही की गई। इसके बाद जब श्री शिशु भवन के डॉक्टरों ने देखा कि बच्ची के हाथ का इन्फेक्शन बढ़ते जा रहा है तो उन्होंने आनन-फानन में इंफेक्शन वाले दाहिने हाथ में पट्टी बांध दी। जिसके बाद बच्ची को बेहतर इलाज के लिए। 30 जनवरी 2023 को रायपुर स्थित एम्स के लिए रेफर कर दिया।

ताकि बच्ची के हाथ में फैले इन्फेक्शन का आरोप मध्य नगरी चौक स्थित श्री शिशु भवन के डॉक्टरों पर ना आए। विशेषज्ञों के जांच के बाद जब परिजनों को पता चला कि बच्ची के हाथ में इंफेक्शन इतना बढ़ गया है कि अब उसके दाहिने हाथ को काटना पड़ सकता है। तब परिजनों ने सीएमएचओ कार्यालय पहुंच डॉ श्रीकांत गिरी और उनके स्टाफ की शिकायत की है।

related posts