Home मध्यप्रदेश Bhopal Crime News: आटा खत्म होने पर पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला, पूछने पर बताया- करंट लगा

Bhopal Crime News: आटा खत्म होने पर पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला, पूछने पर बताया- करंट लगा

by Naresh Sharma

भोपाल, राजधानी के ईंटखेड़ी थाना इलाके में एक माह पहले एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। उसकी मौत घर में आटा खत्म होने के विवाद पर पति द्वारा डंडे से की गई मारपीट की वजह से हुई थी। पति ने उसे हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराते समय करंट लगने की बात कही थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मिले साक्ष्‍यों के आधार पर पुलिस ने हत्या के आरोप में पति को गिरफ्तार कर लिया है।

ईंटखेड़ी थाना पुलिस के मुताबिक 34 वर्षीय रुकमणि अपने पति लक्ष्मीनारायण उर्फ लक्ष्मण केवट और चार बच्‍चों के साथ अंजनी धाम पहाड़ी स्थित ग्राम बीनापुर में रहती थी। लक्ष्मण मजदूरी करता है। 29 दिसंबर की रात को लक्ष्मण पत्नी को बेसुध हालत में लेकर हमीदिया अस्पताल पहुंचा था। वहां उसने डाक्टर को बताया था कि पत्नी को करंट लग गया है। उसके शरीर पर चोटों के निशान देखकर डाक्टर ने घटना के बारे में पुलिस को सूचना दे दी थी। कुछ देर बाद ही रुकमणि की मौत हो गई थी।

मंगलवार को रुकमणि की विस्तृत पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस को मिली। उसमें पता चला कि रुकमणि की मौत गंभीर अंदरूनी चोट लगने के कारण हुई थी। इसके बाद पुलिस ने लक्ष्मण को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उसने पत्नी के साथ डंडे से मारपीट करने की बात कुबूल कर ली। उसने पुलिस को बताया कि घटना के समय उसने पत्नी को खाना बनाने के लिए बोला था। इसस पर पत्‍नी ने उससे आटा खत्म होने के कारण खाना नहीं बन सकने की बात कही थी। इस पर उसने गुस्से में पत्नी के साथ बेरहमी से मारपीट कर दी थी। पुलिस को गुमराह करने के लिए उसने पत्नी के करंट लगने की बात कही थी। आरोपित को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है।

related posts