Home मध्यप्रदेश Katni News : रिश्वत के 15 हजार रुपये लेते निजी क्लीनिक में लोकायुक्त की टीम ने दबोचा

Katni News : रिश्वत के 15 हजार रुपये लेते निजी क्लीनिक में लोकायुक्त की टीम ने दबोचा

by Naresh Sharma

Katni News : कटनी। जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने जिला अस्पताल में पदस्थ वरिष्ठ अस्थि रोग चिकित्सक डॉ पी डी सोनी को दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने के बदले में युवक से मांगी गई रिश्वत के पहली किश्त के 15 हजार रुपये साथ रंगे हाथ पकड़ा है। लोकायुक्त डीएसपी दिलीप झरवड़े की अगुवाई में आठ सदस्य की टीम डानी को बिजली विभाग के रेस्ट हाउस लेकर पहुंची है। जहां पर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

जानकारी के अनुसार रीठी तहसील के अमगवां गांव निवासी शंकरलाल कुशवाहा का कुछ दिन पूर्व एक्सीडेंट हो गया था। जिसके लिए वे दिव्यांग सर्टिफिकेट बनवाने कई बार जिला अस्पताल के चक्कर काट चुके थे। अस्थि रोग विशेषज्ञ डाक्टर सोनी ने 40% दिव्यांगता के प्रमाण पत्र के लिए शंकर से 40 हजार रुपये की मांग की थी। जिसकी शिकायत युवक ने लोकायुक्त जबलपुर को की। लोकायुक्त एसपी ने शिकायत का सत्यापन कराने के बाद मंगलवार को टीम को भेजा। पीड़ित शंकर ने नई बस्ती स्थित डाक्टर सोनी की निजी क्लीनिक में पहली किश्त के 15 हजार रुपये रिश्वत के रूप में दिए और बाहर निकल कर इशारा किया। जिसके बाद तत्काल पहुंची टीम ने रिश्वत के साथ रंगे हाथ दबोच लिया। लोकायुक्त की टीम शांति नगर बिजली विभाग के रेस्ट हाउस लेकर पहुंची है।

related posts