Home छत्तीसगढ़ Bilaspur Railway News: जीआरपी थाने की अव्यवस्था देख नाराज हुईं डीएसपी

Bilaspur Railway News: जीआरपी थाने की अव्यवस्था देख नाराज हुईं डीएसपी

by Naresh Sharma

बिलासपुर, शासकीय रेलवे पुलिस की डीएसपी आईए खेरानी ने रविवार को जीआरपी थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें थाने में भारी अव्यवस्था मिली। जिसे लेकर वे नाराज भी हुई। पाइप, पंखे से लेकर टेबल- कुर्सियों में धूल की मोटी परत जमी हुई थी।

इसके अलावा दीवार व छत जगह- जगह से उखड़े हुए थे। इस पर उन्होंने पूछा कि मरम्मत का कार्य जीआरपी करती है या रेलवे। इस पर जवाब मिला कि रेल प्रशासन की जिम्मेदारी है। उन्होंने इस दौरान थाना प्रभारी यह भी जानकारी ली गई थाने की व्यवस्था सुधारने के लिए उन्होंने रेलवे को कितनी पत्र भेजा है।

दोपहर 12 बजे डीएसपी जीआरपी थाने पहुंची। उनके निरीक्षण की सूचना रविवार को सुबह ही मिली थी। थाने पहुंचकर सबसे पहले अधिकारियों व पुलिसकर्मियों की बैठक ली। उनसे चर्चा भी की। साथ ही यह भी जाना कि वर्तमान में कितनी ट्रेनों में जीआरपी की पेट्रोलिंग हो रही है। स्टेशन में कितने पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाती है। स्टेशन व ट्रेनों की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने का निर्देश भी दिया।

पुलिसकर्मियों की समस्याओं को भी जानने का प्रयास किया। इसके बाद थाने का निरीक्षण किया। यहां की हालत देखकर वह नाराज हो गई। थाने की कोई भी चीजें व्यवस्थित नहीं थी। खासकर सफाई को लेकर उनका फोकस था। उन्हें पंखे, पाइप सभी जगहों पर धूल की मोटी परत नजर आई। इसके अलावा वायरलैस भी पूरी तरह अनपयोग होकर अव्यवस्थित रखे हुए थे। इसको लेकर भी उन्होंने थाना प्रभारी से जानकारी ली।

तब यह बात सामने आई कि सारे वायरलैस खराब हो चुके हैं। उन्होंने इसे हटाने के लिए कहा। इसके अलावा बंदी गृह, मालखाना का भी जायजा लिया। इन दोनों की स्थिति बेहद बदत्तर थी। दीवारे जगह- जगह उखड़ी हुईं थी। जोनल स्टेशन में इस तरह की अव्यवस्था नहीं होनी चाहिए। इसके लिए उन्होंने थाना प्रभारी को सख्त निर्देश भी दिए। साथ ही उन्होंने अपराध डायरी समेत अन्य दस्तावेजों को भी देखा। उन्होंने निर्देश दिया है कि रेलवे को थाने का रंग- रोगन कराने पत्र लिखने के लिए कहा है।

related posts