Home मध्यप्रदेश Accident in Indore: गलत दिशा से आ रही स्कूल बस ने सेल्समैन को मारी टक्कर, मौत

Accident in Indore: गलत दिशा से आ रही स्कूल बस ने सेल्समैन को मारी टक्कर, मौत

by Naresh Sharma

Accident in Indore: इंदौर, इंदौर में एक स्कूल बस ने 19 वर्षीय युवक की जान ले ली। युवक सेल्समैन की नौकरी करता था और तेजाजी नगर की तरफ़ जा रही थी। स्वजन का आरोप है स्कूल बस ग़लत दिशा में थी। बस रेंकर्स इंटरनेशनल स्कूल की थी।

दुर्घटना इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र की है। सेल्समैन केशव पुत्र त्रिलोक मकवाना शनिवार को भंवरकुआं की ओर से तेजाजी नगर की तरफ़ जा रहा था। निजी स्कूल की बस ने देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के सामने केशव को टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल केशव को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन रविवार को उसकी मौत हो गई । तेजाजी नगर के एएसआइ विनोदसिंह भदौरिया के मुताबिक, मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रहे हैं। केशव के पिता का आरोप है कि बस गलत दिशा से आ रही थी।

related posts