Home मध्यप्रदेश Bhopal Crime News: मोबाइल फोन पर खिला रहा था क्रिकेट मैच पर सट्टा, धरा गया

Bhopal Crime News: मोबाइल फोन पर खिला रहा था क्रिकेट मैच पर सट्टा, धरा गया

by Naresh Sharma

भोपाल, क्राइम ब्रांच की टीम ने शुक्रवार रात मोबाइल फोन के माध्यम से क्रिकेट मैच पर सट्टा खिलाने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 15,500 रूपये और सट्टे की पर्चियां बरामद की गई हैं। युवक के शहर के बड़े सटोरियों से संबंध होने के बारे में जानकारी मिली है। उससे पूछताछ की जा रही है।

एडीसीपी क्राइम ब्रांच शैलेंद्र चौहान ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि नारियलखेड़ा के शारदा नगर में एक युवक मोबाइल फोन के माध्यम से लोगों से क्रिकेट मैच पर सट्टा बुक कर रहा है। सूचना की तस्दीक करने के बाद पुलिस टीम शारदा नगर की गली नंबर-चार के मकान नंबर 175 पर पहुंची। वहां एक युवक मोबाइल फोन पर सट्टा बुक करता दिखा। वह मकान की प्रथम तल की सीढ़ी पर बैठकर मोबाइल फोन से बातचीत कर पर्चियों पर सट्टा बुक कर रहा था। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। आरोपित की पहचान 20 वर्षीय फराज शेख पुत्र महफूज शेख निवासी मकान नंबर- 175, शारदा नगर के रूप में हुई।

तलाशी लेने पर मोबाइल फोन के अलावा उसके पास से सट्टे के अंक व रुपये लिखी पर्चियों के अलावा बुकिंग के 15,500 रूपये भी बरामद हुए। सट्टा खिलाने के बारे में पूछताछ करने पर फराज शेख ने पुलिस को बताया कि वह मोबाइल फोन से व आने-जाने वाले लोगों से सट्टा पर्ची लेकर मैच पर सट्टा बुक करता है। तथा बुक किये गये सट्टे की स्वयं खाईबाजी करता है। आसपास के लोगों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि फराज क्रिकेट मैच पर लंबे समय से सट्टा खिलाने का काम कर रहा था। पुलिस फराज के बड़े सटोरियों से संबंधों की जानकारी जुटा रही है।

related posts