Home छत्तीसगढ़ आयुर्वेदिक बताकर बेचीं जा रही थी नकली दवा, प्रदेश में कई जगह पड़े छापे, करोड़ो रूपये की दवा जब्त…..पढिये पूरी खबर

आयुर्वेदिक बताकर बेचीं जा रही थी नकली दवा, प्रदेश में कई जगह पड़े छापे, करोड़ो रूपये की दवा जब्त…..पढिये पूरी खबर

by Naresh Sharma

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर व बलौदा बाजार में खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारीयों ने छापामार कार्यवाही की है एक मेडिकल स्टोर में चल रही फैक्ट्री जहाँ दवा के अवैध कारोबार से 10 करोड़ की फर्जी और मिलावटी दवाएं बरामद की गई है। बताया जा रहा है की आयुर्वेदिक बताकर दवाइयां बेचीं जा रही थी। खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने 4 अलग-अलग दुकानों, एजेंसी में छापा मारा है। कार्रवाई में अब तक 25 बोरे से ज्यादा माल जब्त किया जा चुका है।

विभाग के अधिकारी जानकारी मिली थी की आयुर्वेदिक औषधि के नाम पर एलोपैथिक दवाएं बेचीं जा रही है जानकारी मिलने के बाद विभाग के अधिकारी एक टीम बनाकर गुरुवार को जांच के लिए निकली। बताया गया की अधिकारी पहले तो ग्राहक बनकर सिमगा में शारदा मेडिकल स्टोर गए। वहां दवाओं के बारे पूछा फिर टीम ने दुकान के भीतर जाकर छापा मारा। दुकान के भीतर कारोबारी ने अपनी प्रॉपर्टी में पूरा सेटअप लगा रखा था। करोड़ो की फर्जी दवा का स्टॉक मिला, इसे पूरे प्रदेश और आस-पास के राज्यों में भी बेचा जा रहा था।


खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने शारदा मेडिकल स्टोर से मिली दवा को कालीबाड़ी स्थित शासकीय औषधि परीक्षण प्रयोगशाला में टेस्ट किया जांच में एलोपैथिक दवाइयां डिक्लोफेनिक एवं असक्लोफेनिक की मात्रा पाई गई है। आम लोग एलोपैथिक दवाओं के साइड इफेक्ट की वजह से आयुर्वेदिक पद्धति से इलाज कराना चाहते हैं। इस मौके का फायदा उठाते हुए इन कारोबारियों एलोपैथिक दवाएं मिलाकर जल्द स्वास्थ्य लाभ देने का दावा करते हुए दवा को बेच रहे थे। विभागीय अफसरों के मुताबिक जो एलोपैथिक दवाओं की मात्रा सैंपल्स में मिली हैं उसका स्वास्थ्य पर बहुत गंभीर बुरा असर पड़ता है।


यहाँ हुई छापेमार कारवाई
रायपुर के शंकर नगर में गीतांजलि नगर स्थित बजरंग आयुर्वेदिक एजेंसी में भी अफसरों ने जांच की। याशिका ट्रेडिंग एवं मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड के स्टोर और बीरगांव स्थित वेयरहाउस से भी लाखों का सामान मिला है। सिमगा की शारदा मेडिकल स्टोर से 5 करोड़ की गोलियां और इन्हें तैयार करने की चीजें बरामद की गई है।


वहीं छापामार टीम ने बलौदा बाजार में भी दो करोड़ से भी अधिक की नकली दवाईयां जब्त की है। बताया जा रहा है किखाद्य एवं औषधी विभाग की बड़ी कार्रवाई करते हुए यहां स्थित शारदा मेडिकल स्टोर सिमगा से 2 करोड़ रूपये के नकली दवाइयां जब्त की है और टीम अभी भी जांच कर रही है। प्राप्त सूत्रों के अनुसार इस दवा दुकान में आयुर्वेदिक दवाई के नाम पर एलोपैथिक दवाईयों का मिश्रण कर खपाये जा रहे थे नकली दवाइयां बड़े पैमाने पर स्टाक मंे रखी गई थी जिसे छापामार टीम ने जब्त किया है। अधिकारी सूत्रों के बताया कि यह कार्रवाई कलेक्टर के निर्देश पर की जा रही है।

related posts