रायगढ़। रायगढ़ जिले के दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई। पहली घटना में जहां तेज रफ्तार ट्रेलर पेड से टकराने के अलावा दूसरी घटना में सीमेंट खंबा से बाईक सवार युवक के टकरा जाने से उसकी भी मौत हो गई
मिली जानकारी के मुताबिक छाल थाना में नीलकंठ कश्यप ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसका छोटा भाई नेतराम कश्यप बिलासपुर निवासी राजू केडिया का ट्रेलर क्रमांक सीजी 10 सी 5912 को चलाने का काम करता है। नीलकंठ ने बताया कि कल शाम 5 बजे उसे अनिल साहू ने फोन करके बताया कि नेतराम कश्यप का छाल थाना क्षेत्र के सिंघीझाप-धुंआपहरी जंगल में एक्सीडेंट हो गया है। इस घटना की उसकी मौत के बाद उसके शव को छाल मर्चुरी रूम में रखा गया है।
नीलकंठ ने बताया कि इस सूचना के बाद जब वह घटना स्थल पर पहुंचा तो देखा कि ट्रेलर का डाला रोड एवं केबिन पेड से टकराकर डाला से अलग हो गया है। संभवतः तेज रफ्तार ट्रेलर अनियंत्रित होकर पेड से टकरा जाने की घटना में सीने में केबिन दबने से नेतराम साहू की मौत हुई है। बहरहाल सड़क हादसे में ट्रेलर चालक की मौत हो जाने के बाद मृतक के भाई की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में ले लिया है।
इसी तरह की दूसरी घटना कापू थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पाराघाटी निवासी जीवा एक्का 35 साल 15 फरवरी को अपने घर से मोटर सायकल क्रमांक सीजी 14 एमएस 0473 में किसी काम के सिलसिले में रात 8 बजे ठाकुर पोड़ी जाने निकला था। बाईक सवार युवक जब ग्राम ठाकुरपोडी गोठान के पास पहुंचा ही था कि मोड में बाईक सवार अपने वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और फिर मोटर सायकल सीमेंट खंबे से सीधे जा टकराई। रात भर युवक के घर नही लौटने के बाद परिजन जब युवक की पतासाजी कर रहे थे तब उन्हें अगले दिन सुबह 7 बजे पता चला कि सड़क दुर्घटना में उसकी मौत हो गई। बहरहाल इस मामले कापू पुलिस परिजनों से पूछताछ करते हुए पूरे मामले को विवेचना में ले लिया है।