Home छत्तीसगढ़ विधान का बल्ला चमका, बनाया शतक, फाइनल पहुंची संस्कार क्रिकेट एकेडमी की टीम

विधान का बल्ला चमका, बनाया शतक, फाइनल पहुंची संस्कार क्रिकेट एकेडमी की टीम

by Naresh Sharma

गुरुकुल क्रिकेट एकेडमी द्वारा आयोजित अंडर सिक्सटीन लीग टूर्नामेंट आज आखिरी लीग मैच खेला गया संस्कार क्रिकेट एकेडमी विरुद्ध गुरुकुल क्रिकेट एकेडमी के मध्य जिसमें संस्कार क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 35 ओवर में 220 रन 7 विकेट खोकर बनाएं जिसमें सबसे ज्यादा रन विधान यादव ने 100 बनाएं शुभम पांडे ने 39 रनों का योगदान दिया गुरुकुल की तरफ से गतिक ने 4 विकेट लिए विवेक ईशान और शिवम को एक-एक विकेट मिला 221 रन का पीछा करने उतरी गुरुकुल क्रिकेट एकेडमी की टीम 157 निर्धारित 35 और बना सकी संस्कार की तरफ से प्रत्यूष अथर्व और स्नेहा को एक-एक विकेट मिला तथा अंकित को दो विकेट मिला आज के मैन ऑफ द मैच विधान यादव रहे जिन्होंने 100 रन बनाए आज के मैच में स्कोरर की भूमिका में श्री प्रशांत शर्मा तथा श्री दीपक साहू थे निर्णायक की भूमिका में श्री आदित्य और श्री मलय थे कल इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला जाएगा जोकि गुरुकुल क्रिकेट एकेडमी विरुद्ध संस्कार क्रिकेट एकेडमी के मध्य होगा आप सभी क्रिकेट प्रेमियों से अनुरोध है ज्यादा से ज्यादा संख्या में बच्चों की हौसला अफजाई के लिए ग्राउंड पहुंचे।

related posts