Home देश-विदेश मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की टीम ने पकड़ा अवैध शराब का कंटेनर, तस्कर की तलाश में जुटी पुलिस

मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की टीम ने पकड़ा अवैध शराब का कंटेनर, तस्कर की तलाश में जुटी पुलिस

by Naresh Sharma

अवैध कारोबारियों की कमर तोड़ने के लिए मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम एक्शन मोड में है. उड़नदस्ता की टीम ने सोनीपत के गांव जगदीशपुर से अवैध शराब से भरे कंटेनर को कब्जे में लिया है.

बताया जा रहा है कि यह शराब चंडीगढ़ से लाई गई थी और उसे हरियाणा में बेचा जाना था. आबकारी विभाग के अधिकारी इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक हरियाणा के अलग-अलग इलाकों में यह अवैध शराब धड़ल्ले बिक रही है. जिसकी वजह से राज्य सरकारों को काफी नुकासान हो रहा है. मुख्यमंत्री उड़नदस्ता टीम अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई करती रही. बावजूद इसके अवैध शराब के कारोबार पर लगाम नहीं लग पाया है.

वहीं मुख्यमंत्री उड़नदस्ते के डीएसपी अजीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने गांव जगदीशपुर के पास अवैध शराब से भरा कंटेनर को जब्त किया. लेकिन कंटेनर चालक फरार होने में कामयाब रहा. इस ट्रक में कितनी शराब थी उसकी गिनती की जा रही है और शराब कारोबारी का भी पता लगाया जा रहा है. अभी आबकारी विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और मामले की गहनता से जांच की जा रही है.

related posts