Home छत्तीसगढ़ पुलिस के समक्ष 01 लाख का ईनामी सहित 2 नक्सली ने बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया

पुलिस के समक्ष 01 लाख का ईनामी सहित 2 नक्सली ने बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया

by Naresh Sharma

सुकमा. सुकमा पुलिस को मिली बड़ी सफलता 01 लाख रूपये का ईनामी नक्सली सहित 2 नक्सली द्वारा किया गया आत्मसमर्पण नक्सली संगठन में 02 सक्रिय नक्सली कई बड़ी घटना में रहे समिल छ0ग0 शासन के पुनर्वास निति तथा पुलिस सुकमा द्वारा चलाये जा रहे पूना नम अभियान नई सुबह-नई शुरुआत से प्रभावित होकर किया गया आत्मसमर्पण।


नक्सलियों को आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित करने मे 223 वाहिनी सीआरपीएफ के आसूचना शाखा का विशेष योगदान रहा सी आर पीएफ के पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास नीति के प्रचार प्रसार तथा सुकमा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे “पूना नाम अभियान नई सुबह-नई शुरुआत से प्रभावित होकर नक्सली संगठन में 02 सक्रिय सदस्य 01. लेकाम गुज्जा डीएकेएमएस अध्यक्ष 01 लाख ईनामी छ0ग0 शासन द्वारा निवासी थाना चिंतागुफा क्षेत्र 02. मड़कम हिड़िया मिलिशिया डिप्टी कमाण्डर निवासी थानाचिंतलनार क्षेत्र में कई बड़ी घटना में समिल रहे वाहिनी सीआरपीएफ के समक्ष बिना हथियार केआत्मसमर्पण किया।

related posts