Home आपकी बात डिग्री कॉलेज रायगढ़ का राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर ग्राम उच्चभिट्ठी में उदघाटित

डिग्री कॉलेज रायगढ़ का राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर ग्राम उच्चभिट्ठी में उदघाटित

by KhabarDoot Desk

रायगढ़। 19 दिसंबर को ग्राम उच्चभिट्ठी में किरोड़ीमल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय के सप्त दिवसीय विशेष शिविर का उदघाटन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ए. के. तिवारी के मुख्य आतिथ्य, सरपंच श्रीमती मीरा बाई चैधरी की अध्यक्षता, उपसरपंच श्री पूनीराम राठिया, उप प्राचार्य डॉ. प्रीतिबाला बैस, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. पी. के. अग्रवाल, डॉ. ए. के. पाणिग्राही, डॉ. आर. के. तम्बोली, डॉ. धनेश सिंह, श्री दुलार सिंह चैधरी, श्री सुन्दर लाल सारथी, श्री सुरेश साहू, श्री मनोहर चैधरी के विशिष्ट आतिथ्य में हुआ. प्राचार्य डॉ. तिवारी जी के करकमलों से स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पूजन अर्चन कर उदघाटन कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया. अतिथियों के स्वागत के पश्चात् सामूहिक रूप से राजगीत अरपा पैरी के धार का गायन किया गया. इसके बाद कार्यक्रम अधिकारी द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।


उद्बोधन के क्रम में डॉ. पी. के. अग्रवाल ने समस्त ग्रामवासियों से आग्रह करते हुए कहा कि आप बच्चों का मार्गदर्शन करें. बच्चे समाज सेवा के साथ व्यक्तित्व विकास करने हेतु इस योजना का लाभ उठाएं।  
डॉ. प्रीतिबाला बैस ने उत्साह के साथ शिविर के उद्देश्य को सार्थक करने हेतु प्रेरित किया. प्राचार्य डॉ. ए. के. तिवारी ने कहा कि हम इस गांव में एक मिशन लेकर आये हैं, नरवा, गरवा, गुरुवा, बाड़ी के साथ शासन एवं ग्राम स्तर का भी काम करेंगे। मैं सात दिन के लिए बच्चों को ग्रामवासियों को सौंपता हूं, ये आपके बच्चे तरह हैं। स्वयंसेवक कार्यक्रम अधिकारी के मार्गदर्शन में अनुशासन में रहकर गाँववालों के साथ मिलकर कार्य करें.कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी ने किया. इस अवसर पर भावेश बैरागी,  हीरामणी चैधरी,श्रीमती लक्ष्मी बाई सारथी,   नीरज सहिस, करण सारथी के साथ गणमान्य नागरिक, स्कूल के शिक्षकगण की गरिमामय उपस्थिति रही।

related posts